गंगापुरसिटी। शहर मेें सड़कों पर अतिक्रमण के साथ सड़कों पर वाहनों की पार्किंग की प्रवृति परेशानी का सबब बनी हुई हैं। शहर के प्रमुख बाजारों में दुपहिया वाहनों की पार्किंग आवागमन में बाधा पैदा करती हैं। वैसे तो सभी बाजारों में यह समस्या बनी हुई है, लेकिन देवी स्टोर के समीप मुख्य बाजार में सड़क के दोनों ओर बाइक खड़ी करने के कारण आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बैंक शाखा व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के चलते यहां आने वाले लोग सड़क के किनारे बाइकों को खड़ा कर देते हैं। ऐसे में सुगम आवागमन में दिक्कत पेश आती हैं। कई बार तो जाम की स्थिति भी बन जाती है। हालांकि नगर परिषद की ओर से देवी स्टोर के समीप पार्किंग बनाई हुई हैं, लेकिन बाइक चालक वहां बाइक खड़ी करने के प्रति रूचि नहीं दिखाते है और बाजार में सड़क किनारे ही बाइकों को खड़ा कर देते हैं। इससे लोगों को आए दिन परेशानी से दो चार होना पड़ता है।
Related Articles
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने केन्द्र की भाजपा सरकार को कोसा
-धरना-प्रदर्शन के दौरान जनविरोधी नीतियों पर जताई नाराजगीगंगापुरसिटी। बढ़ती महंगाई के विरोध में बुधवार को कांग्रेस की ओर से केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। ब्लॉक कांगे्रस कमेटी शहर व देहात के संयुक्त […]
कसरत से बढ़ती है लोगों की उम्र, रिसर्च में हुआ खुलासा
हाल ही के ‘फिनिश ट्विन्स कोहोर्ट स्टडी की एक रिपोर्ट को देखकर शोधकर्ताओं ने आश्चर्य जताया है। स्टडी का कहना है कि जीवन पर खाली समय की शारीरिक गतिविधि का कोई सीधा प्रभाव नहीं पड़ता […]
सफल ऑपरेशन: 15 वर्षीय बालक का ऑपरेशन कर निकाली 38एमएम की पथरी
गंगापुर सिटी। पिछले 2 साल से पथरी का दर्द सह रहे 15 वर्षीय बालक के पैशाब की थैली में से जैसे ही 38 एमएम की पथरी निकली तो वह अपने को पूरी तरह से रिलेक्स […]