रेल कर्मचारियों की समस्याओं का हो निराकरण: सहायक कार्मिक अधिकारी से की मुलाकात

गंगापुरसिटी। रेल कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के निराकरण को लेकर मंगलवार को यहां आए सहायक कार्मिक अधिकारी विजय सिंह के साथ वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन मंडल उपाध्यक्ष नरेन्द्र जैन के नेतृत्व में चर्चा की गई। इस दौरान उपाध्यक्ष जैन ने सहायक कार्मिक अधिकारी से स्माल ट्रक मशीन टेक्नीशियनों की पदोन्नाति आदेश जारी करने, कर्मचारियों के लंबित स्थापना विभाग से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने, म्यूच्यूअल ट्रांसफर के आदेश जारी करने, ट्रैक मेंटेनर को बंचिंग का लाभ देने, सभी ट्रैक मेंटेनरो को रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार प्रोटेक्टिव गियर यूनिफॉर्म का वितरण करने एवं कर्मचारियों की वेतन एवं पदोन्नति से सम्बन्धित समस्याओं के बारे में चर्चा की। जैन ने कहा कि कर्मचारियों को कई बरसों से रेलवे बोर्ड के आदेशों के बावजूद रेल प्रशासन उनकी यूनिफार्म के तहत आने वाले प्रोटेक्टिव गियर जिसमें उनकी यूनिफार्म, जूते, जैकेट, टॉर्च सहित कई आवश्यक उपकरण शामिल है, कर्मचारियों को वितरित नहीं करवा पा रहा हैं। इस एवज में कोई भुगतान भी नही किया जा रहा है। उन्होंने इस बारे में आवश्यक कार्रवाई तुरंत करने की मांग की। सहायक कार्मिक अधिकारी विजय सिंह ने इस दौरान कर्मचारियों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कर्मचारियों की ओर से यूनियन की इंजीनियरिंग शाखा के उपाध्यक्ष बृजेश जागा एवं इमरान खान कर्मचारियों का पक्ष रखते हुए सहायक कार्मिक अधिकारी से कहा कि गत वर्ष में इंजीनियरिंग विभाग में जूनियर इंजीनियर के पदों को भरने के लिए विभागीय स्तर पर कार्रवाई पूरी हो चुकी है व टीएमसी मशीनों के टेक्नीशियनों की भर्ती के लिए भी प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद अभी तक आगे कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे कर्मचारियों में आक्रोश है। इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारी लोको शाखा के सचिव राजेश चाहर, वरिष्ठ खंड इंजीनियर रेल पथ नॉर्थ सुधींद्र मिल्की आदि कर्मचारी भी उपस्थित थे।