सवाई माधोपुर। पंचायत समिति बामनवास क्षेत्र की 38 ग्राम पंचायतों एवं सवाई माधोपुर पंचायत समिति की आटूण कलां, रामडी एवं पचीपल्या (तीन) ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंचों के चुनाव के लिए बुधवार को लोकसूचना जारी की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी नन्नूमल पहाडिया द्वारा लोक सूचना जारी किए जाने के साथ ही पंचायत चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त पंचायतों में 19 सितंबर को संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय के मतदान केन्द्र पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक पंच-सरपंच के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जायेंगे। 20 सितंबर को इनकी संवीक्षा होगी तथा अपरान्ह 3 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापिस लिए जा सकेंगे। इसी दिन नाम वापसी का समय निकलने के बाद चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर उनको चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जायेंगे। अंतिम प्रशिक्षण के बाद 27 सितंबर को मतदान दल संबंधित मतदान केन्द्रों पर पहुंच जायेंगे तथा 28 सितंबर को सुबह 7ः30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद पंचायत मुख्यालय पर ही मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे। उपसरपंच का चुनाव 29 सितंबर को होगा।