Punjab Municipal Election 2021: पंजाब में रिकॉर्ड जीत की ओर कांग्रेस, गुरदासपुर में 29 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा

Punjab Municipal Election 2021: पंजाब में नगर निकाय चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से हो रही है। पंजाब में अभी तक जो चुनावी नतीजे सामने आए हैं उनमें पहले स्थान पर चल रही है। इन चुनाव में ज्यादातर सीटों पर मुकाबला सीधे कांग्रेस और अकाली दल का है। हालांकि, बीजेपी और आम आदमी पार्टी भी कई सीटों पर कड़ी टक्कर में है। किसान आंदोलन के बीच हुए निकाय चुनाव में लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया था।

Punjab Municipal Election 2021

पंजाब निकाय चुनाव (Punjab Municipal Election) में कांग्रेस ज्यादातर जिलों में दबदबा बनाती दिख रही है। गुरदासपुर में सभी 29 सीटों पर कांग्रेस की जीती है। वहीं बटाला और पठानकोट में भी कांग्रेस बढ़त पर है। जालंधर के फिलौरी में तो कांग्रेस को 15 में से 11 सीटों पर जीत मिली है। यहां अकाली दल और बीजेपी दोनों के ही खाते नहीं खुले हैं। बता दें कि पंजाबव निकाय चुनाव के लिए मतदान 14 फरवरी को हुआ था। कई बूथों पर ईवीएम में तोड़फोड़ और उपद्रव की घटनाएं हुई थीं। विपक्षी दलों के नेताओं ने सत्तारूढ़ कंग्रेस पर हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें: Bengal Elction 2021: फिर बंगाल का दौरा करेंगे PM मोदी, हुगली में होगी जनसभा

पंजाब राज्य निर्वाचन आयोग ने पटियाला में पटरान और समाना नगर परिषदों के तीन बूथों पर पुनर्मतदान कराये जाने का आदेश दिया है। 16 फरवरी को को पुनर्मतदान हुआ था। इसकी मतगणना 17 फरवरी को होगी। बता दें कि 2302 वार्डों के लिए कुल 9222 प्रत्याशी मैदान में हैं। पहली बार निकाय चुनाव में 2832 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और 2037 सत्ताधारी कांग्रेस और 1569 अकाली दल के उम्मीदवार है। आम आदमी पार्टी के टिकट पर 1606, बीजेपी की ओर से 1003 और बसरा के 160 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US