आर अश्विन ने आईपीएल से भी लिया संन्यास, 16 साल के करियर का हुआ अंत

अंतर्राष्ट्रीय करियर के बाद अब IPL से विदाई

भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा, “आज मेरा आईपीएल करियर खत्म हो रहा है।”
दिसंबर 2024 में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से भी विदाई ली थी।

2009 में किया था डेब्यू

अश्विन ने 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स से आईपीएल डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला। आखिरी सीजन (2025) में वह फिर से सीएसके लौटे।

Read More: तिब्बत में सुबह भूकंप के झटके, लोगों में दहशत

IPL करियर रिकॉर्ड

  • CSK – 106 मैच, 97 विकेट
  • RPS – 14 मैच, 10 विकेट
  • PBKS – 28 मैच, 25 विकेट
  • DC – 28 मैच, 20 विकेट
  • RR – 45 मैच, 35 विकेट

कुल मिलाकर उन्होंने 221 आईपीएल मैचों में 187 विकेट लिए।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में योगदान

अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 खेले। उनके नाम टेस्ट में 537, वनडे में 156 और टी20 में 72 विकेट दर्ज हैं।