‘वूमेन ऑफ द कॉम्पीटिशन’ का खिताब ‘रचना मित्तल’ ने किया हासिल

वूमेन ऑफ द कॉम्पीटिशन का खिताब रचना मित्तल को प्रदान करते अग्रवाल महिला सेवा समिति की पदाधिकारी एवं सदस्य।

कोरोना गाइडलाइन को फोलो करते हुए अग्रवाल महिला सेवा समिति ने कराई अनेक प्रतियोगिताएं
गंगापुर सिटी।
अग्रवाल महिला सेवा समिति की ओर से अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सभी प्रतियोगिताएं रखी गई। प्रतिभागियों ने खूब मनोरंजन के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने इन प्रतियोगिताओं को खूब सराहा और भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करते रहने के लिए आग्रह किया।
अग्रसेन जयंती के समापन पर अग्रवाल धर्मशाला में रचना मित्तल को ‘वूमेन ऑफ द कॉम्पीटिशन’ का खिताब देकर ताज से नवाजा गया और पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति की ओर से समिति सदस्य माया गुप्ता का भी सम्मान किया गया।
समिति अध्यक्ष रेखा गर्ग ने बताया कि शिक्षक दिवस पर भाषण प्रतियोगिता, विचित्र वेशभूषा, नृत्य प्रतियोगिता, सलाद डेकोरेशन तथा पति-पत्नी के बीच नोक-झोंक प्रतियोगिता आयोजित की गई।
समिति के संयोजन में शिक्षक दिवस पर आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता में रचना मित्तल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर लक्ष्मी गुप्ता तथा तीसरे स्थान पर मधु भण्डारी रही। निर्णायक की भूमिका सुधा आर्य, मंजू आर्य व रजनी गुप्ता ने निभाई।
विचित्र वेशभूषा में सुनीता आर्य प्रथम, रचना मित्तल द्वितीय व सुमन आर्य तृतीय स्थान पर रहीं। निर्णायक की भूमिका डॉ. अंजू गुप्ता, डॉ. रविबाला गोयल व डॉ. दिव्या गुप्ता ने निभाई। प्रतियोगिता की संयोजक पिंकी गुप्ता रही।
नृत्य प्रतियोगिता दो गु्रप में रखी गई। जूनियर गु्रप में इशिका भण्डारी प्रथम, पलक सिंघल द्वितीय व आर्ना मित्तल तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार सीनियर गु्रप में ज्योति तुलारा ने पहला, नन्दनी मित्तल ने दूसरा तथा ऋचा गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका निशा गुप्ता, मंजू आर्य व श्वेता गुप्ता ने निभाई। प्रतियोगिता संयोजक हेमलता अग्रवाल रहीं।
सलाद डेकोरेशन मंजू सिंघल के नेतृत्व में आयोजित हुई। रचना मित्तल ने पहला, सीमा गुप्ता ने दूसरा तथा सुनीता आर्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। माया गुप्ता, पुष्पा गर्ग व मधुलता गर्ग निर्णायक रहीं।
पति-पत्नी के बीच नोक-झोंक प्रतियोगिता में रचना मित्तल ने शानदार अभिनय किया। सरोज अग्रवाल, कृष्णा मुकुट, संजना बंसल, सरोजनी अग्रवाल, अर्चना गोयल, पिंकी गुप्ता, सुनीता गुप्ता, अनिता बंसल ने नोक-झोंक में हिस्सा लिया।
प्रचार मंत्री अंजू मालधनी ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों सहित प्रत्येक प्रतियोगिता में से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली 10-10 महिलाओं को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष रेखा गर्ग ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों व संयोजकों को आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं को समाज के लोगों ने खूब सराहा। भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करते रहने की आशा व्यक्त की।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजेश मित्तल, मंत्री वंदना गर्ग, सांस्कृतिक मंत्री रीना मित्तल, सहमंत्री पुष्पा आर्य सहित समाज की अनेक महिलाएं मौजूद थीं।

वूमेन ऑफ द कॉम्पीटिशन रही रचना मित्तल
अग्रवाल महिला सेवा समिति अध्यक्ष रेखा गर्ग के साथ वूमेन ऑफ द कॉम्पीटिशन रही रचना मित्तल।