Rail Roko Andolan: किसानों का रेले रोको अभियान आज, रेलवे ने उतारी फोर्स

file photo

कृषि कानूनों का विरोध कर रहे संयुक्त किसान मोर्चे ने आज रेल रोको का ऐलान किया है। किसान यूनियन का कहना है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापिस ले। किसान संगठनों ने आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर में रेल रोको अभियान जारी रखने का ऐलान कर चुके हैं। इससे पहले 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च और फिर 6 फरवरी को देशव्यापी चक्का जाम आयोजित किया गया था।

संयुक्त किसान मोर्चा ने गुरुवार को देशव्यापी रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। दिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद आंदोलन की गति धीमी पड़ी थी। वहीं राकेश टिकैत के आंसुओं ने आंदोलन में जान फूंकी। इसके बाद पश्चिमी यूपी से लेकर पंजाब-हरियाणा तक में किसानों की महापंचायतें हो रही है।

यह भी पढ़ें: मदिरा दुकानों का आवंटन e-auction द्वारा

Kisan Rail Roko Andolan

किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि 18 तारीख को देशभर में हजारों किसान रेल पटरियों पर बैठेंगे। पंजाब के कीर्ति किसान यूनियन के नेता जितेंद्र सिंह शीना ने कहा कि हम सभी रेलवे लाइनें बॉल्क करेंगे। पूरे आंदोलन की योजना के मुताबिक सुनिश्चित किया जाएगा। ऑल इंडिया किसान सभा के महासचिव हन्नान मुल्ला ने सोमवार को एनडीटीवी से कहा कि किसान 18 तारीख को शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करेंगे। उन्होंने रेल रोको आंदोलन भारत के इतिहास में कोई नया आंदोलन नहीं है। यह भी सबकी नजरें खींचने वाला विरोध का एक तरीका है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US