रेलकर्मियों के आवेदनों पर रेल प्रशासन नहीं गंभीर, रेलकर्मी जागरुकता अभियान

गंगापुरसिटी। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के तत्वावधान में चल रहे रेलकर्मी जागरुकता अभियान के तहत मंगलवार को यूनियन कार्यकर्ताओं ने मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन व सहायक मंडल सचिव राजू लाल गुर्जर के नेतृत्व में सीनियर सेक्शन इंजीनियर उत्तर विभाग के कर्मचारियों से समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान समस्याओं से सम्बन्धित कर्मचारियों के व्यक्तिगत और सामूहिक आवेदन प्राप्त किए गए। इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष जैन ने कहा कि सरकार की मौद्रीकरण की नीति के कारण कर्मचारियों में भय का माहौल पैदा हो गया है। कर्मचारियों को अपनी नौकरी जाने का डर सताने लगा है। इसलिए कर्मचारियों को एकजुट होकर सरकार की हठधर्मिता का विरोध करना चाहिए। मौद्रीकरण के नाम पर रेलवे के संसाधनों को निजी हाथों में सौंपने की साजिश रची जा रही है । इससे ना तो रेलवे का भला है ना देश का भला। इससे सिर्फ उद्योगपतियों का भला है, जिनके इशारों पर सरकार कार्य कर रही है। मंडल सह सचिव राजू लाल गुर्जर ने कहा कि वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने सदैव रेलकर्मियों के हितों के लिए संघर्ष किया है।

READ MORE: प्रतियोगिताओं में भाग लेने को महिलाओं में रही होड़, अग्रसेन जयन्ती महोत्सव

इस अवसर पर कर्मचारियों ने अपनी मांगों के बारे में यूनियन पदाधिकारियों को बताया कि गैंग रेस्ट रूम लंबे समय से लंबित चल रहा है जो अभी तक बने नहीं है। इसी तरह कर्मचारियों के हार्ड ड्यूटी एलाउंस 4100 रुपए से 6100 रुपए् करने की भी मांग दोहराई। महिला ट्रैक मेंटेनरों ने उनकी अपनी अलग से यूनिट बनाने और कार्यस्थल पर शौचालय एवं चेंज रूम बनवाने की मांग की। कर्मचारी ने बताया कि उनके रेल आवासों में कई सालों से रंग-रोगन नहीं हो रहा है । छोटे-छोटे मरम्मत कार्यो पर अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं। इससे रेल आवासों कि स्थिति खराब हो रही हुए। इस मौके पर इंजीनियरिंग शाखा सचिव सुधींद्र मिल्की, शाखा उपाध्यक्ष मोहम्मद इमरान, सहायक सचिव विनोद कुमार, गोवर्धन सिंह, राकेश छार्रा, मुकेश बिदौरा, विनोद सैनी, राकेश सैनी, पृथ्वीराज सैनी, लालाराम सैनी, अमर सिंह सैनी, विष्णु सैनी, योगेश सैनी, सोनू शर्मा, हनीफ मोहम्मद, राजू लाल बैरवा आदि कर्मचारी मौजूद थे।