रेलवे ने बनाई स्पेशल लीव पॉलिसी: रेलवे कर्मचारी लॉकडाउन में ऑफिस नहीं भी आए तो अब छुट्टी नहीं लगेगी, सैलरी भी नहीं कटेगी

लॉकडाउन में अगर आप ऑफिस नहीं आ पाए हैं और इसके चलते आपके निजी खाते से छुट्टियां काटी गई हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे ने अपने कर्मचारियों को राहत देने के लिए एक स्पेशल लीव पॉलिसी बनाई है जिसके तहत कर्मचारियों की निजी खाते से छुट्टियां नहीं काटी जाएंगी जिससे किसी भी रेलकर्मी को आर्थिक नुकसान नहीं होगा उत्तर पश्चिम रेलवे के जीएम आनंद प्रकाश के निर्देश पर डिप्टी जीएम लेफ्टिनेंट शशिकिरण ने इस संबंध में आदेश जारी कर दी है।

लॉकडाउन में नहीं आए तो मिलेगी स्पेशल सीएल
आदेश अनुसार अगर कोई कर्मचारी लॉकडाउन के चलते बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर है, तो उस स्थिति में उसे स्पेशल कैजुअल लीव यानि स्पेशल सीएल दी जाएगी। इसी प्रकार अगर कोई कर्मचारी लॉक डाउन के दौरान स्वयं को सैल्फ क्वारिंटाइन कर लेता है। तो उसे भी स्पेशल सीएल का लाभ मिलेगा। अगर कोई कर्मचारी ड्यूटी के दौरान मुख्यालय से बाहर गया हुआ था और वह लॉक डाउन के चलते साधनों के अभाव में मुख्यालय नहीं आ पा रहा है, तो उसे भी स्पेशल सीएल के लिए पात्र माना जाएगा।

5 हजार कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
रेलवे के इस निर्णय से उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर मंडल के पांच हजार से भी अधिक कर्मचारियों को फायदा होगा।