
राजस्थान. में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। गुरुवार सुबह राजधानी जयपुर में करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई। वहीं, उदयपुर के सलूंबर क्षेत्र में झल्लारा थाना अंतर्गत एक शिक्षक स्कूल जाते समय बाइक समेत नदी में बह गए। SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया और बाइक बरामद कर ली गई है, लेकिन शिक्षक का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जोधपुर में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, अगले 2–3 दिन दक्षिणी राजस्थान में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना है।
Read More: जयपुर में गणेश चतुर्थी पर मोतीडूंगरी मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश सलूंबर में 34MM दर्ज की गई। चित्तौड़गढ़ के भदेसर में 30MM, भरतपुर में 29MM, अजमेर के सरवर में 30MM, झुंझुनूं के खेतड़ी में 22MM और झालावाड़ के मनोहरथाना में 19MM बारिश दर्ज हुई।