21 व 22 जनवरी को बारिश की चेतावनी: जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में बढ़ेगी सर्दी

राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है। कई जिलों में घने कोहरे से धुंध बरकरार है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 21 व 22 जनवरी को अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग सहित अन्य जिलों में कई जगहों पर बूंदाबांदी के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में 21 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।

इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर व कोटा संभाग और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं कहीं हल्के दर्जे की बारिश होगी। इससे सर्दी में तेजी आएगी। वहीं, दिन में तेज ठंड और घने कोहरे की स्थिति भी आगामी 48 घंटे तक बने रहने की प्रबल संभावना है।

READ MORE: लाखों रुपए का मकान गौशाला को दान कर शहर के लिए प्रेरणा स्रोत बने ओमदत्त: रामकेश मीणा

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जयपुर जिले में 21 जनवरी को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इसके बाद 22 और 23 जनवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की है। आगामी दिनों में जयपुर का अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री के बीच बना रहेगा।

पिछले 24 घंटों में कोटा संभाग के जिलों में सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। कोटा में अधिकतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि औसत से 12.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि औसत से 7.9 डिग्री कम दर्ज किया गया।

कोटा जिले में कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पूर्वी राजस्थान में कोटा जिले में कहीं कहीं पर घने कोहरे व शीत से अति शीत दिन (कड़ाके की ठंड) में बदलने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिलों में कहीं कहीं शीत दिन और घने कोहरे की संभावना है।

इसी तरह, अजमेर, अलवर, बूंदी, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, झुंझुनूं, सीकर, टोंक जिलों में कहीं कहीं पर शीतलहर और घने कोहरे की संभावना जताई है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर जिले में घने कोहरे की संभावना है। इन सभी जिलों को यलो अलर्ट की श्रेणी में रखा गया।