Rajasthan में कांग्रेस की किसान महापंचायत, जानिए क्या बोले सीएम गहलोत

Rajasthan: बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में शनिवार को कांग्रेस ने किसान महापंचायत की। महापंचायत में CM अशोक गहलोत ने इशारों-इशारों में केंद्र सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि सरकारें कभी जिद नहीं करतीं। उन्होने कहा कि आंदोलन कर रहे किसानों पर रावला में वसुंधरा राजे सरकार में गोलिया चलवाईं। राजे के पहले कार्यकाल में 21 बार फायरिंग हुई और 90 लोग मारे गए। कर्नल बैसला को हमने समझाकर बात की। हमने एक बार भी लाठीचार्ज तक नहीं होने दी।
इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम पायलट और प्रदेश प्रभारी अजय माकन शामिल हुए। महापंचायत के बहाने गहलोत और पायलट के बीच दूरी भी कम होती दिखी। इस दौरान दोनों ने केवल मंच ही नहीं बल्कि हेलिकॉप्टर भी साझा किया। बता दें कि लोकसभा चुनावों में ये दोनों नेता एक साथ एक हेलीकॉप्टर में नजर आए थे। लेकिन पिछले दिनों पायलट के कांग्रेस से बगावती सुरों को लेकर दोनों नेताओं के बीच कड़वाहट हो गई थी। लेकिन कांग्रेस आलाकमान के दखल के बाद गहलोत और पायलट फिर से एक नाव में सवार होते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Kerala Election 2021: विधानसभा चुनाव से पहले लेफ्ट सरकार ने पलट दिए 3 फैसले

बता दें कि मातृकुंडिया की सभा में भीलवाडा, राजसमंद और उदयपुर के किसानों को बुलाया गया है। इसके जरिए इस इलाके में तीनों क्षेत्रों सहाडा, वल्लभनगर और राजसमंद के मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास किया गया है। प्रदेश की चार विधानसभा सीटों वल्लभनगर, राजसमंद, सुजानगढ़ और सहाड़ा के लिए दोनों नेता कैंपेन करते नजर आएंगे। हालांकि, कांग्रेस ने किसान सभाओं को किसान सम्मेलन नाम दिया है। लेकिन इन सभाओं के जरिए कांग्रेस अपनी चुनावी क्षेत्रों को साधने की कोशिश में है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US