राजस्थान दिवस पर नुुक्कड नाटक से बताया राजस्थान का गौरवमयी इतिहास अन्य कार्यक्रम भी आयोजित

RAJASTHAN DIWAS: सवाई माधोपुर। राजस्थान के स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को नुक्कड नाटक , रंगोली , मांडना प्रतियोगिता तथा अन्य कई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। नुक्कड नाटक के माध्यम से राजस्थान के एकीकरण और राजस्थान के गौरवमयी इतिहास के बारे में भी जानकारी दी गई।  
सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना के चलते राजस्थान दिवस पर संक्षिप्त कार्यक्रम हुए। दोपहर एक बजे शिल्प ग्राम में तथा अपरान्ह बाद चमत्कार जैन मंदिर में नुक्कड नाटक का मंचन हुआ। स्थानीय कलाकारों द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से भारत की आजादी तथा संयुक्त एवं वर्तमान राजस्थान के गठन तथा राजस्थान के गौरव एवं गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर शिल्पग्राम में मुकेश राणा एंड पार्टी के कलाकारों ने पद दंगल, तथा हरिशंकर नागर एंड पार्टी के कलाकारों ने कच्ची घोडी, अलगोजा वादन की प्रस्तुतियां दी।
इसी प्रकार प्रमुख चौराहों पर रंगोली तथा मांडना प्रतियोगिताएं हुई। महिला कलाकारों ने रंगोली एवं मांडने बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर नगर परिषद ने हम्मीर सर्किल एवं अन्य प्रमुख सर्किल व चौराहों पर रोशनी से सजावट भी करवाई। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी नागरिकों को राजस्थान की प्रगति, उन्नति में भागीदार बनने का आह्वान किया तथा कोरोना संकट के समय पर प्रोटोकॉल का पालन करने, बारी आने पर वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया, जिससे हम सभी कोरोना के इस दौर से विजय पा सके।
शिल्पग्राम में राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देते कलाकार।

जिला प्रभारी मंत्री 1 अप्रेल को सवाई माधोपुर आएंगे
जनसुनवाई के बाद अधिकारियों की बैठक लेकर करेंगे योजनाओं की प्रगति समीक्षा
सवाई माधोपुर।
उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री परसादी लाल मीना 1 अप्रेल को सवाई माधोपुर के दौरे पर रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी ने बताया कि जिला प्रभारी मंत्री 1 अप्रेल को दोपहर 12 बजे जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। इसके बाद अपरान्ह तीन बजे जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर केन्द्र और राज्य सरकार की जिले में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक लेंगे।

केन्द्रीय विद्यालय सवाई माधोपुर में कक्षा प्रथम के लिए ऑनलाईन पंजीकरण शुरू
सवाई माधोपुर।
केन्द्रीय विद्यालय सवाई माधोपुर में सत्र 2021-22 के लिए कक्षा प्रथम में प्रवेश हेतु ऑनलाईन पंजीकरण 1 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 19 अप्रैल को शाम 7 बजे तक होगा।
केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य राजेश्वर सिंह ने बताया कि प्रवेश के लिए केन्द्रीय विद्यालय सवाई माधोपुर की वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in तथा ऐन्ड्रॉयड मोबाईल एप https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/apps/ पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए केन्द्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाईट https://kvsangathan.nic.in/ तथा विद्यालय की वेबसाईट https://sawaimadhopur.kvs.ac.in/ देखें।