
50 हजार का इनामी बदमाश विनोद कुमार रेवाड़ एसआई भर्ती और अन्य परीक्षाओं में पेपरलीक का था मास्टरमाइंड, 1600 किमी दूर एसओजी की दबिश में गिरफ्तार
जयपुर/भुवनेश्वर। राजस्थान में चर्चित पेपरलीक मामलों का आरोपी और 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश विनोद कुमार रेवाड़ आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने शुक्रवार को ओडिशा के नयागढ़ जिले में दबिश देकर उसे पकड़ा। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने अपनी पहचान छुपाई हुई थी और एक ठेकेदार के पास वाहनों में डीजल भरने का काम कर रहा था।
एडीजी (एसओजी व एटीएस) वी.के. सिंह ने बताया कि आरोपी विनोद कुमार रेवाड़ (42) पुत्र जगदीश, निवासी डूंगरी रेनवाल विभिन्न पेपर लीक प्रकरणों में वांछित था। इनमें एसआई भर्ती परीक्षा 2021, वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड-द्वितीय और स्कूल लेक्चरर ग्रेड-फर्स्ट परीक्षा शामिल हैं। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो चुके थे।
READ MORE: मोदी: भारत-चीन सहयोग से आएगी वैश्विक आर्थिक स्थिरता
1600 किलोमीटर दूर चला गया था छुपने
एसओजी टीम ने आरोपी की लोकेशन का पता लगाकर करीब 1600 किलोमीटर दूर ओडिशा में दबिश दी। टीम का नेतृत्व डीआईजी परिस देशमुख ने किया। यहां आरोपी अपनी असली पहचान छुपाकर एक रेलवे ब्रिज बनाने वाले ठेकेदार के पास काम कर रहा था। वह वाहनों में डीजल भरने का कार्य कर जीवनयापन कर रहा था ताकि पुलिस की नजर से बचा रहे।
कोर्ट में पेश, 6 दिन का रिमांड
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को शुक्रवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। एसओजी अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि पेपरलीक गैंग और नेटवर्क के अन्य सदस्यों की जानकारी हासिल की जा सके। पृष्ठभूमि
राजस्थान में बीते कुछ वर्षों से भर्ती परीक्षाओं के पेपरलीक मामले बड़े स्तर पर सामने आते रहे हैं। कई परीक्षाएं रद्द करनी पड़ीं और लाखों अभ्यर्थियों को नुकसान झेलना पड़ा। विनोद कुमार रेवाड़ इन प्रकरणों में मुख्य भूमिका निभाता रहा है। उसकी गिरफ्तारी को एसओजी ने बड़ी सफलता बताया है।