राजस्थान रॉयल्स ने उपलब्ध करवाई डेढ लाख की राशि से

जिले के दूरस्थ वन क्षेत्रों में निवासित परिवारों को सूखी राशन सामग्री के किट वितरित
सवाई माधोपुर।
कोरोना वायरस के संक्रमण एवं प्रसार के मध्यनजर संकट के समय पर हर कोई बढ-चढकर सहयोग कर रहा है। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि वैभव गहलोत की अभिशंषा पर राजस्थान रॉयल्स आईपीएल टीम ने रणथंभौर क्षेत्र में निवासित परिवारों के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए डेढ लाख रूपए की राशि उपलब्ध करवाई थी।
कलेक्टर ने बताया कि जिले के दूरस्थ वन क्षेत्र में निवासरत महिलाओं एवं परिवारों के चिन्हिकरण के लिए उपखंड अधिकारी खंडार द्वारा सर्वे करवा कर वन क्षेत्र में निवासित महिलाओं को प्रति परिवार दस किलो आटा, एक किग्रा दाल, आधा लीटर खाद्य तेल, एक किलो नमक, सौ-सौ ग्राम हल्दी, मिर्च पावडर एवं एक साबुन की टिकिया के 375 पैकेट तैयार कर वितरण के लिए भिजवाए। जिला रसद अधिकारी सौरभ जैन ने बताया कि खाद्य सामग्री के पैकेट समाजसेवी विनोद जैन के समन्वय से दूरस्थ वन क्षेत्र बिचपुरी गुजरान, नायपुर में वितरण करवाए गए। भूरी पहाडी, तालडा में चिन्हित परिवारों को शुक्रवार को खाद्य सामग्री के पैकेट का वितरण किया जाएगा। कोरोना के संकट काल में वैभव गहलोत की अभिशंषा पर राजस्थान रॉयल्स आईपीएल टीम द्वारा दिए सहयोग की कलेक्टर ने सराहना की है।