राजस्थान समग्र शिक्षक संघ: संविदा कर्मियों को नियमित करे सरकार

करौली। राजस्थान समग्र शिक्षक संघ ने राज्य सरकार से प्रदेश में वर्षों से कार्यरत शिक्षाकर्मी, मदरसा पैराटीचर्स को नियमित कर समायोजित करने की मांग की है। संगठन के लिए करौली जिलाध्यक्ष रूपसिंह गोरेहार व जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उदय सिंह डिगार ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर जन घोषणा पत्र राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के क्रम संख्या 10 एवं 25 की ओर ध्यान आकर्षित कर मांग की है कि शिक्षाकर्मी पैराटीचर, मदरसा पैराटीचर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समस्त संविदा कर्मियों को उनके लंबे सेवाकाल अनुभव को देखते हुए राज्य कर्मचारी बनाने के आदेश जारी करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि यह लोग वहीं कार्य कर रहे है जो एक स्थायी अध्यापक करता है। ऐसे में इनके साथ न्याय कर जन घोषणा पत्र के अनुसार स्थायी कर राज्य कर्मचारी बनाने के आदेश जारी करने का आग्रह किया है। ज्ञापन की प्रति सभी विधायकों को भी भेजी गई है।

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखें…WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/