Farmers Protest: राकेश टिकैत ने सरकार को चेताया, अक्टूबर तक नहीं माने तो 40 लाख ट्रैक्टरों की रैली

नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली से सटी सीमाओं पर किसानों का आंदोलन पिछले दो महीने से जारी है। इस बीच किसानों ने 6 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया है। इससे पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है। टिकैत ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वे इस बार 40 लाख ट्रैक्टरों की रैली निकालेंगे।
आज हरियाणा के जींद जिले के कंडेला गांव में किसान महापंचायत बुलाई गई है। इसमें 50 हजार लोगों के जुटने का अनुमान जताया जा रहा है। इस बीच भारतीय यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर सरकार ने किसानों की मांगें नहीं मानीं तो देशभर में ऐसी पंचायतें की जाएंगी। टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी की ट्रैक्टर किसान परेड के बाद सैकड़ों किसान गायब है उनका पता नहीं चल रहा है। सरकार ने सड़कों पर कीलें ठोकने, कंटीले तार लगाने, सीमेंट के बैरियर लगाने और इंटरनेट बंद करने की भी बात कही है। इससे पहले राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा नारा है कानून वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं। उन्होंने कहा कि आंदोलन जल्द समाप्त नहीं होगा बल्कि अक्टूबर तक चलेगा।

वहीं किसानों के रूख को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। दिल्ली के सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस लगातार सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाती जा रही है। सिंघु के बाद अब टीकरी पर कंटीले तारों से कई लेयर में बैरिकेडिंग की गई है।