अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से रामलीला में हुआ रामबनो प्रतियोगिता का आयोजन

बच्चों ने राम, लक्ष्मण, हनुमान और सीता बनकर मन मोह लिया, निर्णायक मंडल ने किया विजेताओं का चयन, विजेताओं को मोमेंटो और नगद पुरस्कार से किया सम्मानित

गंगापुर सिटी। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से बुधवार, 1 अक्टूबर को पुरानी अनाज मंडी में भव्य रामबनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री अभिषेक गोयल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में मंच पर उन सभी नन्हें प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने राम, लक्ष्मण, हनुमान जी और सीता के रूप में अपनी वेशभूषा सजाई थी। बच्चों का जोश और उत्साह देखकर उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

इसके बाद निर्णायक मंडल का गठन किया गया जिसमें सभापति शिवरतन अग्रवाल, एसडीएम साहब, डॉ. मनोज जैन सहित अन्य गणमान्य सदस्य शामिल रहे। निर्णायकों ने बच्चों के परिधान, संवाद अदायगी और मंच प्रदर्शन के आधार पर प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया।

निर्णायकों द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के विजेताओं का चयन किया गया। विजेताओं को समाज की ओर से विशेष उपहार प्रदान किए गए। प्रथम पुरस्कार विजेता को ₹1100 नगद राशि और मोमेंटो भेंट किया गया। द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेताओं को ₹500-₹500 नगद राशि एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अन्य प्रतिभागियों को भी समाज की ओर से मोमेंटो और 4 लीटर की कैन उपहार स्वरूप दी गई, जिससे बच्चों का उत्साह और बढ़ गया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मित्तल, महामंत्री राजेंद्र प्रसाद, कुमार दुसाद, राधेश्याम विजयवर्गीय, कार्यक्रम संयोजक अशोक कमलापुर, मनीष तिरपाल वाले, चंद्रभान स्वास्तिक वाले, लक्ष्मी नारायण प्रॉपर्टी, शालु जैन, लोकेश जैन, विष्णु अग्रसेन, नितेश मोदी सहित समाज के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

रामबनो प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों में धार्मिक मूल्यों और सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा। इस कार्यक्रम ने जहाँ बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया वहीं समाज में एकता और सांस्कृतिक गौरव का भी संदेश दिया।