विधायक रामकेश मीणा ने किया मुस्लिम वार्डों का दौरा, समस्या का होगा समाधान

गंगापुर सिटी। विधायक रामकेश मीना ने शनिवार को मुस्लिम वार्डों का दौरा कर पानी, बिजली व अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। साथ चल रहे सम्बन्धित एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि पवित्र रमजान के महीने में आवश्यक जलापूर्ति एवं बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, जिससे रमजान के महीने में रोजेदारों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, क्योंकि ग्रीष्मकाल होने के कारण रोजे की अवधि भी लगभग 14 घंटे है, ऐसे में रोजेदारों को किसी भी तरह की कोई तकलीक न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे।
विधायक मीना ने प्रशासनिक अधिकारी एसडीओ व पुलिस के अधिकारियों से भी वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिए कि किसी भी तरह की खाद्य सामग्री, फल-सब्जी एवं किराना की उपलब्धता निश्चित की जाये। इस सम्बन्ध में आ रही समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाये। साथ ही विधायक ने सभी मुस्लिम समाज के नागरिकों से अपील की कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन कर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना एवं घरों पर ही रहकर पवित्र रमजान के महीने में इबादत करें। नमाज, तरावीह पढ़ें एवं घरों पर ही रोजा इफ्तार करें। अनावश्यक रूप से कहीं भी भीड़भाड़ इकट्ठा ना करें। इसी सम्बन्ध में जामा मस्जिद इमाम मोहम्मद खलीक कासमी द्वारा मुस्लिम समाज के लिए की गई अपील की भी तारीफ करते हुए उनके प्रति आभार जताया कि उन्होंने यह अपील कर सच्चे देशभक्त मुसलमान होने का परिचय दिया और संकट के इस समय प्रशासन को सहयोग करते हुए मुस्लिम समाज को सच्चाई के नेक रास्ते पर चलने का आह्वान किया, इसके लिये कासमी व समस्त गंगापुर मुस्लिम समाज बधाई का पात्र है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरे रमजान महीने में रोजेदारों को किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं आने दी जाएगी। यदि इस सम्बन्ध में किसी भी रोजेदार को कोई परेशानी हो तो वह विधायक निवास पर कंट्रोल रूम के नम्बर 9929057663 (विधायक रामकेश मीना), व्हाट्सएप 9772362727 (फरीद सरकार) से सम्पर्क कर सकते हैं, जिससे समस्या का समाधान किया जा सके।