महावीर नगर की समस्याओं को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

RAMKESH MEENA

गंगापुर सिटी। शहर के मिर्जापुर स्थित महावीर नगर वार्ड नंबर 3 के मनकेश्र महादेव में शनिवार को पोष बड़ा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक रामकेश मीणा, पार्षद डॉ. बुधराम मीणा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर कॉलोनी के गणमान्य नागरिकों ने विधायक रामकेश मीणा और पार्षद डॉ. बुधराम मीणा का स्वागत किया।

READ MORE: गोपाल गौशाला समिति द्वारा नवगठित नगर परिषद बोर्ड के जनप्रतिनिधियों का किया स्वागत एवं अभिनंदन

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि नगर परिषद चुनाव में वार्डवासियों ने बुधराम मीणा को विजयी बनाकर भेजा है, इसके लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड है। नगर परिषद में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। कांग्रेस तो नगर परिषद में विपक्ष की भूमिका में है लेकिन इसके बावजूद कॉलोनी वासियों को विश्वास दिलाया कि विकास करने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कॉलोनी में सीवरेज का कार्य करवाने और अमृत जल योजना को पूरा करवाने का संकल्प लिया। विधायक ने अमृत जल योजना के लिए पाइपलाइन शीघ्र बिछाने और कार्य को त्वरित गति से शुरू करवाने का आदेश दिया।
स अवसर पर कॉलोनीवासियों ने वार्ड नंबर 3 में अमृत जल योजना शुरू करवाने, बिजली व्यवस्था दुरुस्त करवाने और सड़क बनवाने को लेकर ज्ञापन दिया। विधायक ने कॉलोनी वासियों की सभी मांगों को शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया है।