
आकर्षक झांकियों के साथ निकाली जाएगी राम बारात
बाहरी कलाकारों के करतब एवं भव्य झांकियां रहेगी आकर्षण का केंद्र
कार्यकर्ताओं को अलग-अलग समितियां बनाकर सौंपी जिम्मेदारी
गंगापुर सिटी। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के बैनर तले हिंदूवादी संगठन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों की बैठक मंगलवार को एक निजी आवास पर रखी गई। भगवान श्री राम एवं भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित करके बैठक की विधिवत शुरुआत की गई। पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं सभी लोगों ने आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर के अपने-अपने विचार एवं सुझाव देकर हिंदू नव वर्ष एवं रामजन्म उत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा की।
25 मार्च 2020 भारतीय हिंदू नव वर्ष 2077 की शुरुआत होगी, जिसमें हिंदूवादी संगठन एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा हिंदू नव वर्ष को धूमधाम से एवं भव्य तरीके मनाया जाएगा। बाजार में आमजन एवं व्यापारियों को रोली का तिलक लगाकर शुभकामना दी जाएगी। मंदिरों में पूजा-अर्चना करके प्रसादी का वितरण किया जाएगा। सभी कार्यकर्ताओं के घरों पर भगवा ध्वज लहराया जाएगा एवं शाम को आतिशबाजी की जाएगी। युवा पीढ़ी को हिंदू संस्कृति एवं हिंदू नव वर्ष के बारे में बताया जाएगा, जिससे कि पाश्चात्य संस्कृति को छोड़कर हिंदू नव वर्ष पर सभी युवा बढ़-चढ़कर भाग लें। 25 मार्च को बालाजी चौक मंदिर प्रांगण पर तीन राम भक्त शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
2 अप्रेल को निकाली जाएगी राम भगवान की विशाल शोभायात्रा
2 अप्रैल रामनवमी को राम जन्म उत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग समितियां बनाकर के जिम्मेदारी भी सौंपी और अभी से प्रचार-प्रसार में जुट जाने का आह्वान किया। राम भक्तों ने कहा कि 500 वर्षों से सभी राम भक्तों को जिस अयोध्या की पावन भूमि में राम मंदिर के भव्य मंदिर निर्माण का सपना वह सपना साकार होता हुआ दिख रहा है और 2 अप्रैल 2020 को भव्य राम मंदिर निर्माण के कार्य का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम में विहिप, बजरंगद दल सहित कई हिंदूवादी संगठनों के नेता एवं राम भक्त शामिल होंगे। सुप्रीम कोर्ट एवं केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले का हम सभी स्वागत करते हैं। सभी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस वर्ष राम जन्मोत्सव गंगापुर शहर में भी धूमधाम से मनाया जाएगा।
भारतीय नव वर्ष के शुभारंभ पर 25 मार्च के बाद गंगापुर विधानसभा क्षेत्र के आसपास के गांवों एवं ढाणियों में पहुंचकर कार्यकर्ता जगह-जगह भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाएंगे एवं 2 अप्रैल को होने वाली ऐतिहासिक रैली के बारे में सभी को आमंत्रित करेंगे। रामनवमी के उपलक्ष्य में गंगापुर शहर में राम बारात निकाली जाएगी। कई प्रकार की झांकियां सजाई जाएगी। बाहर से आए हुए कलाकारों के द्वारा करतब एवं भव्य आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहेगी। कई डीजे की धुन पर अधिक से अधिक युवा शामिल होंगे।
बैठक में कार्यकर्ताओं को अलग-अलग समितियों में अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई और अभी से तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया। कार्यकर्ताओं ने सर्व समाज के लोगों से राम बारात में अधिक से अधिक शामिल होने एवं सहयोग करने की अपील की है।
बैठक में विभाग संपर्क प्रमुख भानु पारीक, विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष सुरेश सैंगर, बजरंग दल जिला संयोजक सुरेश गुर्जर, प्रखंड अध्यक्ष नरेश सोनी, प्रखंड मंत्री मदन मोहन गुप्ता, सह मंत्री शांतिलाल सैनी, उपाध्यक्ष सत्यनारायण पारीक, समाजसेवी दर्शन सिंह मोतीपुरा, अवधेश शर्मा, राम भरोसी शर्मा, बिट्टू खेड़ापति, राकेश बजरंगी, छैल बिहारी, दीपू चौबे, सनी गुप्ता, धर्म सिंह, सोदान गुर्जर, मोहन प्रजापत, लक्ष्मण, मोनू शर्मा, नागेश शर्मा, जय उपाध्याय, सुनील जोशी, कुंज बिहारी शर्मा, करण नावता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गंगापुर सिटी। राम जन्मोत्सव की तैयारी बैठक में चर्चा करते पदाधिकारी।