
जनसुविधा और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए एक्सिस बैंक ने आरबीआई के मार्गदर्शन में आयोजित किया नकदी-सिक्का मेला
जयपुर। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI), जयपुर के निर्देशों के अनुरूप एक्सिस बैंक के जयपुर करेंसी चेस्ट ने राजस्थान की कई शाखाओं में नकदी और सिक्का मेला आयोजित किया। इस पहल का उद्देश्य आम जनता को नई मुद्रा नोटों और सिक्कों तक आसान पहुँच प्रदान करना और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन का नेतृत्व एक्सिस बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक मुनीश शर्मा, प्रदीप कुमार और क्लस्टर प्रमुख अमित रस्तोगी ने किया, जिन्हें RBI जयपुर टीम का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।
मेले के दौरान नोटों और सिक्कों का सुचारू वितरण सुनिश्चित किया गया। इस अवसर पर एक्सिस बैंक ने क्षितिजराज सिंह (उप महाप्रबंधक, RBI) और अभिषेक दीक्षित (सहायक महाप्रबंधक, RBI) का मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
यह आयोजन ग्राहकों की सुविधा, पारदर्शिता और आर्थिक सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के लिए एक्सिस बैंक और आरबीआई की संयुक्त प्रतिबद्धता को दर्शाता है।