
बैंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने 4 जून की विक्ट्री परेड में हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले फैंस की याद में मेमोरियल बनाने का ऐलान किया है। इस मेमोरियल में RCB के सबसे जुनूनी फैंस के नाम, उनकी कहानियां और उनसे जुड़ी चीज़ें संजोकर रखी जाएंगी।

RCB ने सोमवार को अपने 6-पॉइंट्स के मैनिफेस्टो के तहत यह घोषणा की। RCB Cares नामक पहल में फ्रेंचाइजी ने कहा कि अब वे केवल आर्थिक मदद तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि प्रभावित परिवारों और फैंस की याद को जीवित रखने के लिए ठोस कदम उठाएंगे। 30 अगस्त को RCB ने मृतकों के हर परिवार को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का वादा किया था।

4 जून की विक्ट्री परेड के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोग मारे गए और 50 से अधिक घायल हुए। मरने वाले सभी लोग 35 साल से कम उम्र के थे, जिनमें सबसे छोटी पीड़िता 13 वर्षीय दिव्यांशी थी।
RCB के मैनिफेस्टो में 6 मुख्य वादे शामिल हैं:
- प्रभावित परिवारों और फैंस को आर्थिक मदद से आगे बढ़कर तेज़, पारदर्शी और मानवीय सहायता प्रदान करना।
- स्टेडियम अथॉरिटी और स्पोर्टिंग बॉडीज के साथ मिलकर बेहतर क्राउड मैनेजमेंट प्रोटोकॉल तैयार करना।
- ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सोशल डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाना, शुरुआत सिद्दी समुदाय से।
- रिसर्च और ट्रेनिंग के जरिए हर साल फैन सेफ्टी ऑडिट फ्रेमवर्क तैयार करना और ऑन ग्राउंड पार्टनर्स को ट्रेनिंग देना।
- बेंगलुरु में स्थायी श्रद्धांजलि स्थल बनाकर मृतकों के नाम, उनकी कहानियां और उनसे जुड़ी चीज़ें संजोना।
- स्टेडियम में रोजगार, स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा और नई पीढ़ी को खेल में अवसर प्रदान करना।
17 जुलाई को कर्नाटक सरकार की जांच रिपोर्ट में RCB को हादसे का जिम्मेदार ठहराया गया था। रिपोर्ट में कहा गया कि RCB ने स्टेडियम में विक्ट्री परेड के लिए अनुमति नहीं ली थी।
RCB ने कहा कि टीम मुश्किल समय में सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और उनकी सहायता भविष्य में भी जारी रहेगी।
