कॉन्स्टेबल पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास अभ्यर्थी 28 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में नौकरी कर देश की सेवा करने का सुनहरा मौका है। BSF ने कॉन्स्टेबल के 2,788 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए 10वीं पास महिला और पुरुष दोनों 28 फरवरी तक BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

योग्यता: आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को 10वीं कक्षा पास की हो और 2 साल का अनुभव या वोकेशनल इंस्टीट्यूट के आईटीआई से 1 साल का सर्टिफिकेट कोर्स के साथ ट्रेड में कम से कम 1 साल का अनुभव या ट्रेड में आईटीआई में 2 साल का डिप्लोमा किया हो।

READ MORE: लाखों रुपए का मकान गौशाला को दान कर शहर के लिए प्रेरणा स्रोत बने ओमदत्त: रामकेश मीणा

उम्र सीमा: उम्मीदवार की न्यूनतम उम 18 साल और अधिकतम उम्र 23 साल होनी चाहिए।

शारीरिक योग्यता
ऊंचाई: पुरुष = 167.5 सेमी और महिला = 157 सेमी
छाती (केवल पुरुष के लिए): 78-83 सेमी

एससी/एसटी/आदिवासी
ऊंचाई: पुरुष =162.5 सेमी और महिला = 155 सेमी
छाती (केवल पुरुष के लिए): 76-81 सेमी

​​​​सैलरी: भर्ती परीक्षा में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को पे-मैट्रिक्स लेवल -3, पे स्केल 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक वेतन मिलेगा।

इन पदों पर होगी भर्तियां

  • पुरुष- 2651
  • सीटी मोची – 88
  • सीटी दर्जी – 47
  • सीटी कुक – 897
  • सीटी वाटर कैरियर – 510
  • सीटी वॉशर मैन – 338
  • सीटी बार्बर – 123
  • सीटी स्वीपर-617
  • सीटी कारपेंटर – 13
  • सीटी पेंटर – 03
  • सीटी इलेक्ट्रीशियन- 04 पद
  • सीटी ड्राफ्ट्समैन – 01
  • सीटी वेटर – 06
  • सीटी माली – 04
  • महिला- 137

READ MORE: दिल्ली में कल्याण ज्वैलर्स के शोरूम से 40 लाख रुपये के गहने चोरी, FIR दर्ज

ऐसे करें आवेदन

  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले BSF की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Current Recruitment Openings के लिंक पर जाएं।
  • अब BSF Constable Tradesman Recruitment 2022 Online Form के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसमें Apply Here की ऑप्शन पर जाएं।
  • मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।