गंगापुरसिटी। रीट परीक्षा 2021 नकल प्रकरण में पुलिस अभिरक्षा में चल रहे पांच आरोपियों को एसओजी ने रविवार को अवकाशकालीन न्यायाधीश के समक्ष पेश किया, जहां से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस अभिरक्षा अवधि पूरी होने पर एसओजी के निरीक्षक खेमाराम ने आरोपी बत्तीलाल मीना, शिवदास उर्फ शिवा, रवि कुमार मीना जीनापुर, पृथ्वीराज मीना व रवि पागड़ी को रविवार को अवकाशकालीन न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। न्यायाधीश ने सभी पांच आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए है। उल्लेखनीय है कि एसओजी ने बत्तीलाल मीना व शिवदास को केदारनाथ से गिरफ्तार किया गया था, जबकि रवि कुमार जीनापुर, पृथ्वीराज मीना व रवि पागडी को आगरा से गिरफ्तार किया था। इसके बाद से आरोपी पुलिस अभिरक्षा में चल रहे थे। गौरतलब है कि कोतवाली थाना पुलिस व एसओजी ने 26 सितम्बर को रीट परीक्षा में नकल प्रकरण का खुलासा किया था।
Related Articles
शान से निकली तीज माता की सवारी
-सभापति सहित पार्षदों व गणमान्य नागरिक रहे शामिल -20 अगस्त को भी निकलेगी सवारी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन मास की हरियाली तीज पर शनिवार को गंगापुर सिटी में तीज माता की […]
राजकार्य में बाधा के मामले में एक गिरफ्तार
गंगापुरसिटी। कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को राज कार्य में बाधा के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी धनराज मीना ने बताया कि 28 सितम्बर को उपखंड अधिकारी के चेम्बर में […]
पुलिस ने 16 साल से फरार वारंटी को दबोचा, चार मामलो में है स्थायी वारंट
गंगापुरसिटी। कोतवाली थाना पुलिस ने 16 साल से फरार एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी धनराज मीना ने बताया कि गिरफ्तार स्थायी वारंटी मूर्ति मोहल्ला निवासी राजीव पुत्र गोविन्द शरण है। उन्होंने […]