केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, इस धोखाधड़ी से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को 2000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
सीबीआई की कार्रवाई आरकॉम और उसके प्रवर्तक निदेशक अनिल अंबानी से जुड़े परिसरों पर की जा रही है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में बताया था कि 13 जून को RCom समेत कुछ संस्थाओं को धोखाधड़ी करने वाली कंपनियों की श्रेणी में रखा गया था।
Read More : एशिया कप 2025: भारत और हांगकांग चीन की संभावित टक्कर सुपर-4 में
बैंक ने 24 जून, 2025 को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) को मामले की जानकारी दी और CBI में भी शिकायत दर्ज कराई। मामले की आगे जांच जारी है और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है
