18 जनवरी से स्कूल खोलने की तैयारी पूरी

गंगापुर सिटी। सोमवार से प्रदेश के सभी स्कूल खुल जाएंगे। सभी स्कूल संचालकों ने कोरोना से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के कक्षा-कक्ष शिक्षण के लिए तैयार हैं।
प्रधानाचार्य देवीलाल मीना ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय कक्षा-कक्षों एवं विद्यालय परिसर की साफ -सफाई करवाकर सैनेटराइज करा दिया गया है। कोविड़-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में फुट-सैनेटाइजर मशीन, थर्मल स्क्रीनिंग मशीन, फेस मास्क एवं साबुन आदि की व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अपने अभिभावक से विद्यालय आने की लिखित सहमति साथ में लाएं तथा विद्यालय में फेस मास्क पहनकर आएं। अपनी पानी की बोतल, खाद्य सामग्री, कॉपी-किताब साथ में लाएं। किसी भी प्रकार की सामग्री को किसी अन्य साथी से साझा न करें तथा कक्षा-कक्ष में अपनी निधार्रित सीट पर ही बैठें।
प्रधानाचार्य ने बताया कि यदि किसी छात्र का स्वास्थ्य खराब है तो उसे विद्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। विद्यार्थियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिकित्सा विभाग के सहयोग से दल का गठन भी कर लिया गया है, जो स्वास्थ्य खराब होने पर छात्रों को आवश्यकतानुसार चिकित्सा उपलब्ध कराएगा।
कक्षा 10 एवं 12 के छात्रों के लिए विद्यालय समय सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक तथा कक्षा 9 एवं 11 के लिए सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक रहेगा।