खरगोन में पालतू डॉग के गुम होने पर आरआई ने कॉन्स्टेबल को पीटा, जातिसूचक अपशब्दों का आरोप

मध्यप्रदेश. खरगोन जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पालतू डॉग के गुम होने से नाराज रिजर्व इंस्पेक्टर (आरआई) सौरभ कुशवाहा ने कॉन्स्टेबल राहुल चौहान की पिटाई कर दी।

घटना 23 अगस्त की रात की है। राहुल चौहान ने बताया कि उसकी ड्यूटी आरआई के सरकारी आवास पर थी। रात 10 बजे ड्यूटी पूरी कर वह अपने क्वार्टर चला गया। देर रात करीब 1:30 बजे आरआई ने उसे फोन कर बुलाया और पालतू कुत्ते के गायब होने पर नाराजगी जताते हुए बेल्ट से पीटा।

कॉन्स्टेबल का आरोप है कि मारपीट के दौरान आरआई की पत्नी भी मौजूद थीं। उन्होंने चप्पल से मारने के साथ नौकरी से निकालने की धमकी दी।

Read More : सरकारी योजनाओं से अब लोन पाना हुआ आसान, आत्मनिर्भर बनने का सुनहरा मौका

घटना के बाद राहुल ने अजाक थाने में लिखित शिकायत दी है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राहुल अपने शरीर पर पड़े नीले निशान दिखा रहा है।

एसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि गुम हुआ डॉग अगले दिन शाम को घर के पास ही मिल गया।