गंगापुरसिटी। राजस्थान मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन (आरएमएसआरयू) प्रदेश अध्यक्ष राकेश गालव 10 अक्टूबर को करौली दौरे पर आएंगे। यूनियन की गंगापुरसिटी इकाई के सचिव नवीन शर्मा ने बताया कि गालब 10 अक्टूबर को सुबह 11 बजे करौली के सिटी पार्क में करौली, हिण्डौन सिटी व गंगापुरसिटी के पदाधिकारियों को सम्बोधित करेंगे। मीडिया कन्वीनर मोहसीन खान ने बताया कि करौली में होने वाले सम्मेलन की व्यवस्था हिण्डौनसिटी व करौली के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव धर्मेंद्र शर्मा और संजय शर्मा के मार्गदर्शन में कर रहे हैं। गंगापुर सिटी के कोषाध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष गालव आरएमएसआरयू को मजबूत बनाने के लिए विचार व्यक्त करेंगे। साथ ही दवाओं के दाम कम करने, श्रम कानून व कम्पनी से सम्बन्धित कार्यों के बारे में अवगत कराएंगे। उन्होंने गंगापुरसिटी के सभी एमआर से बैठक में भाग लेने की अपील की है।
Related Articles
RAS में चयन होने पर किया सम्मान
गंगापुरसिटी। शहर की श्रीनिवास मिल कॉलोनी में रविवार को प्रधानाचार्य द्वारिका प्रसाद मीना की ओर से आरएएस २०१८ में चयनित आदेश कुमार मीणा, झम्मन लाल मीणा व विनीता कुमारी मीणा का सम्मान समारोह आयोजित किया […]
शिक्षाविद् जगदीश प्रसाद का निधन
गंगापुर सिटी। शिक्षाविद् जगदीश प्रसाद गर्ग का 85 वर्ष की उम्र में रविवार को आकस्मिक निधन हो गया। सरल स्वभाव के धनी गर्ग ने पूरा जीवन बच्चों की शिक्षा में समर्पित कर दिया था। उनकी […]
बालिका का बना विकलांग प्रमाण पत्र, उदेई कलां में प्रशासन गांवों के संग शिविर
गंगापुरसिटी। ग्राम पंचायत उदेई कलां में शुक्रवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान एक बालिका का शिविर में ही विकलांग प्रमाण पत्र जारी किया गया। उपखंड अधिकारी अनिल […]