1 करोड़ की डकैती, हत्या और अब न्याय से वंचित परिजन

जयपुर। 26 नवंबर 2021 को नरैना थाना क्षेत्र के आजाद चौक में 80 वर्षीय सुरता देवी की हत्या और बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर डकैती की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया था। जयपुर ग्रामीण पुलिस ने 12 दिन में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर केस का खुलासा किया। लेकिन 7 अगस्त 2025 को कोर्ट ने सभी को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया, क्योंकि पुलिस जांच में 6 गंभीर कमियां थीं।

⚖️ पुलिस जांच की 6 बड़ी चूकें

  1. कट्टे व थैले की गुत्थी अधूरी
    • बरामद बैगों का रंग, साइज, प्रकार स्पष्ट नहीं
    • पीड़ित से पहचान नहीं कराई गई
  2. बरामदगी की कहानी कोर्ट में खारिज
    • जम्मू-कश्मीर से बरामद माल को मृतका के घर से जोड़ने के सबूत नहीं
    • पीड़ित से कोई तस्दीक नहीं कराई गई
  3. चार्जशीट से पहले पहचान नहीं कराई गई
    • एसडीएम को आदेश के बावजूद 9 महीने तक कोई कार्रवाई नहीं
    • पीड़ित पांचूराम की मृत्यु के बाद चार्जशीट पेश

Read More: 31 अगस्त 2025 का पंचांग: Raadha Ashtamee, Durgaashtamee aur Mahaalakshmee vrat जानें शुभ मुहूर्त

  1. आरोपियों की पहचान परेड नहीं कराई गई
    • पीड़ित ने रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से व्यक्तियों को बांधने की बात कही थी
    • कोर्ट ने इसे गंभीर लापरवाही माना
  2. फॉरेंसिक सबूत नहीं जुटाए गए
    • वाहन, चप्पल, जूते, अंगुलियों के निशान, कॉल डिटेल्स कुछ भी पेश नहीं
    • एफएसएल रिपोर्ट में कोई ठोस साक्ष्य नहीं
  3. मास्टरमाइंड से कोई बरामदगी नहीं
    • गोपीराम से न तो जेवर मिले, न ही कोई दस्तावेज
    • कोर्ट ने षड्यंत्र के स्थान की तस्दीक को महत्वहीन माना