फिल्म ‘दबंग 3’ की हीरोइन Saiee Manjrekar ने पूरी कर डाली है अपने करियर की दूसरी फिल्म

Saiee Manjrekar: अगर आप सलमान खान की फिल्मों में लॉन्च हुए नए चेहरों का रिकॉर्ड रखते हैं और अरसे से परेशान रहे हैं कि आखिर फिल्म ‘दबंग 3’ की हीरोइन सई मांजरेकर आजकल कहां हैं? तो ये खबर आपके लिए है। वैसे तो सलमान खान और अभिनेता ऋषि कपूर का अपनी फिल्मों में नई हीरोइनों को मौका देने का एक अलग ही रिकॉर्ड रहा है लेकिन, सई मांजरेकर मशहूर निर्देशक महेश मांजरेकर की बेटी हैं सो उनका एक फिल्म करके गायब हो जाना तो नहीं ही बनता। महेश इन दिनों सलमान और उनके बहनोई आयुष शर्मा की अगली फिल्म ‘अंतिम’ में व्यस्त हैं, और उधर सई ने पूरी कर डाली है अपने करियर की दूसरी फिल्म।

सई तेलुगु और हिंदी में बन रही फिल्म ‘मेजर’ का अहम हिस्सा हैं। यह फिल्म वर्ष 2008 में मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के दौरान आतंकवादियों पर एनएसजी कमांडोज की तरफ से की गई कार्रवाई पर आधारित है। इन कमांडोज में एक एनएसजी कमांडो संदीप उन्नीकृष्णन भी थे जिन्होंने इस हमले में सैकड़ों जिंदगियों को बचाया लेकिन अपनी जान गंवा बैठे। सई को मुंबई हमलों की यह घटना अच्छे से याद है।

सई मांजरेकर इस हमले के वक्त कोई 10 से 11 वर्ष की ही रही होंगी। इस हमले के वक्त की अपनी यादों को ताजा कर करते हुए सई कहती हैं, ‘जब देश में यह हमला हुआ तब मैं एक बच्ची थी और सारे मामले को टीवी पर देख रही थी। वह ऐसा समय था जब मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर हो क्या रहा है? मुझे नहीं पता था कि वह धमाके क्या थे? किस चीज की आवाजें आ रही थीं और आखिर लोग इतना चीख चिल्ला क्यों रहे थे?’

अपनी बात जारी रखते हुए सई कहती हैं, ‘मैं बहुत दुविधा में थी। यह सब मेरी समझ से बाहर था। लेकिन, जब मैं बड़ी हुई तब मुझे ठीक तरह से समझ में आया। लेकिन, जब मुझे इसी दुर्घटना पर बन रहे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का मौका मिला तो मुझे उन हमलों के बारे में और भी ज्यादा गहराई से पता चला। मैं कमांडो संदीप उन्नीकृष्णन का दिल से सम्मान करती हूं। मुझे लगता है कि उनकी यह कहानी लोगों तक पहुंचनी ही चाहिए। वह इसके हकदार हैं। और, मैं अपनी तरफ से इस प्रोजेक्ट को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करूंगी।’

फिल्म ‘मेजर’ को तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता महेश बाबू बना रहे हैं। इसमें शहीद एनएसजी कमांडो संदीप उन्नीकृष्णन की भूमिका निभा रहे हैं अभिनेता आदीवी सेश और इस फिल्म में सई मांजरेकर के साथ शोभिता धुलिपाला भी मुख्य भूमिका में हैं। सितंबर के महीने में फिल्म साइन करके सई ने अपना काम शुरू भी कर दिया है। अब यह फिल्म लगभग पूरी होने को है। 

सई मांजरेकर ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ फिल्म ‘दबंग 3’ से की है। सलमान खान और सई के पिता महेश मांजरेकर अच्छे दोस्त हैं इसलिए सलमान के कहने पर सई इस फिल्म का हिस्सा बनीं। अमर उजाला के साथ एक खास बातचीत में महेश ने बताया था कि अगर ‘दबंग 3’ फिल्म उन्होंने बनाई होती तो वह सई को फिल्म में कभी न लेते। फिल्म ‘मेजर’ सई के करियर की दूसरी फिल्म है।