गंगापुर सिटी। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सैनी समाज गंगापुर सिटी व सैनी समाज जिला अध्यक्ष सीएल सैनी के नेतृत्व में मंगलवार को गहलोत ट्रैक्टर प्राइवेट लिमिटेड गंगापुर सिटी पर तिरंगा रैली निकाले जाने को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से 14 अगस्त सुबह 10 बजे से थोक फल सब्जी मंडी उदेई मोड़ से तिरंगा रैली निकाले जाने का निर्णय किया गया।
तिरंगा रैली थोक फल सब्जी मंडी उदेई मोड़ से रवाना होकर देशभक्ति गीतों के साथ फव्वारा चौक, कचहरी रोड, सब्जी मंडी चौराहा, देवी स्टोर चौराहा, चौपड़ बाजार होते हुए चौक वाले बालाजी तक पहुंचेगी। चौक वाले बालाजी पर रैली का समापन होगा। इसके प्रचार-प्रसार के लिए गांव-ढाणी व शहर में वाहनों द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष सैनी ने अधिक से अधिक संख्या में आजादी के अमृत उत्सव में भाग लेने का आह्वान किया। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, महात्मा ज्योतिबा फुले अध्यक्ष विष्णु सैनी, धर्मशाला अध्यक्ष हरि चरण सैनी, रामसहाय सैनी जिला परिषद सदस्य, मदन मोहन सैनी, कालूराम सैनी, पूर्व पार्षद रामकेश सैनी, पूर्व अध्यक्ष रामफूल सैनी, ठंडी राम सैनी, मोतीलाल सैनी, दुर्गालाल सैनी, बत्तूलाल सैनी, जमनालाल सैनी बामनवास, काडूराम सैनी रुंद, राजेन्द्र सैनी युवा नेता, पप्पू मुंशी, टिंकू सैनी, मनमोहन सैनी, राज गहलोत, मोहरसिंह सैनी, दिनेश चिरौली सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।