देश की सुरक्षा व स्वतंत्रता के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को किया नमन

राजकीय महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

गंगापुर सिटी। badhrikalam.com राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी में स्वतंत्रता दिवस समारोहपूर्वक व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्राचार्य प्रोफेसर बीएस मीणा ने महाविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। इसके बाद एनसीसी परेड की सलामी ली व परेड का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर प्राचार्य बीएस मीणा ने कहा कि जब तक देश में गरीबी, अज्ञानता, निरक्षरता, भूखमरी व अवसर की समानता नहीं है तब तक स्वतंत्रता का सही मायना नहीं लगाया जा सकता। संपूर्ण देश के नागरिकों को साक्षर व समान अवसर प्रदान करना ही हमारी सर्वप्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज वर्षों के संघर्ष के बाद भारत जागृत एवं स्वतंत्र है परंतु जब तक एक भी व्यक्ति की आंखों में आंसू है तब तक हमारा काम खत्म नहीं हो जाता। लाखों-करोड़ों पीडि़तों की सेवा करना ही हमारा धर्म है। जिन शहीदों ने देश की सुरक्षा व स्वतंत्रता के लिए प्राणों की आहुति दी है उन्हें नमन करते हुए प्राचार्य ने कहा कि प्राणी मात्र के प्रति आपको संवेदनशील होना ही चाहिए। परिंदों को भी स्वतंत्र रहने का अधिकार है इसलिए ना किसी का दिल दुखाएं और ना ही किसी की स्वतंत्रता को आघात पहुंचाएं। इसके बाद प्राचार्य व एनसीसी कैडेट एवं सभी प्रोफेसर तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों ने मिलकर महाविद्यालय परिसर में स्थित महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। संपूर्ण महाविद्यालय परिसर में सघन पौधारोपण किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर रामकेश आदिवासी, प्रो. गंगाराम मीणा, प्रो. सोनूलाल मीणा, प्रो. बनवारीलाल लाल मैनावत, प्रो. बिहारी लाल मीणा, प्रो. कल्लन सिंह मीणा, प्रो. कैलाश बैरवा, प्रो. चंद्रशेखर मीणा, एनएसएस प्रभारी प्रो. दिनेश मीणा, धर्मवीर, रामनरेश मीणा, डॉ. गुंजन गर्ग, शारीरिक शिक्षक राजूलाल मीणा एवं महाविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। महाविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर गोपाल लाल मीणा ने कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में शिरकत की। कार्यक्रम का विधिवत संचालन प्रोफेसर सुरेश चंद मीणा ने किया।