समग्र शिक्षक संघ: बेवीनार मिटिंग में शिक्षकों की स्थानांतरण की मांग उठाई

करौली। राजस्थान समग्र शिक्षक संघ की प्रदेश स्तरीय वर्चुअल मीटिंग प्रदेशाध्यक्ष डॉ. उदय सिंह डिंगार के नेतृत्व में आयोजित की गई। मीटिंग में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ जिला अध्यक्ष व जिला मंत्रियों ने भाग लिया। संचालन प्रदेश महामंत्री हरिशचन्द्र प्रजापति ने किया। राजस्थान समग्र शिक्षक संघ करौली जिला अध्यक्ष रूपसिंह गोरेहार ने बताया कि सर्वप्रथम कोरोना महामारी के चलते काल का ग्रास बने दिवंगत आत्माओं को संगठन के ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही संगठन की ओर से द्वितीय श्रेणी के साथ-साथ तृतीय श्रेणी अध्यापकों की स्थानांतरण सहित एक सर्वमान्य पारदर्शी स्थानांतरण नीति बनाने व लागू करने की मांग रखी गई। वेतन विसंगतियों के निस्तारण के साथ साथ 9,18 व 27 वर्षीय चयनित वेतनमान व्याख्याता पद पदोन्नति के बावजूद समयबद्ध मिलना चाहिए।इससे द्वितीय श्रेणी अध्यापक आर्थिक हानि से बच सकेंगे। स्माइल कार्यक्रम को संचालित करने के लिए एसएफजी की राशि छात्र संख्या अनुसार बढ़ाई जानी चाहिए। चयनित शिक्षकों को शीघ्र नियुक्ति देने बाबत कोर्ट में लंबित मामलों में सरकार को शीघ्रता से निपटाने के प्रयास करने चाहिए। संगठन को मजबूत बनाने व सदस्यता बढ़ाने हेतु विचार साझा किए ।सभी जिलों में जिला व ब्लॉक कार्यकारिणियों के गठन की सूचना प्रदेश महामंत्री को भेजने को कहा। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष डिंगार ने आश्वस्त किया कि सभी के हितों की रक्षा के लिए संगठन हमेशा तैयार रहेगा। वर्चुअल मीटिंग में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशवीर सिंह चौहान, रामनिवास जाखड, प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम सिंह सिहरा, मांगीलाल परमार, प्रदेश मंत्री डालूराम मीणा, प्रदेश अतिरिक्त मंत्री लोकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता, महिला प्रतिनिधि वंदना मीणा सहित जिलों से रूप सिंह करौली, विजेंद्र सिंह जयपुर, राम रामधन बैरवा भीलवाड़ा, रामकिशोर चौधरी नागौर, ओम प्रकाश जैन सीकर, परमेश्वर प्रजापति झुंझुनू, राजेश शर्मा जयपुर, गंगा विष्णु प्रजापति अजमेर, मेवाराम जालोर, अब्बास अली जोधपुर, अरुण जोशी पाली सहित सभी प्रदेश व जिला पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।