हिंसा पर बोले बीजेपी के पात्रा, जिन्हें कह रहे थे अन्नदाता वे हो गए चरमपंथी

गणंतत्र दिवस पर दिल्ली में उग्र हुए किसान आंदोलन के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस और सुरक्षाबल अब एक्शन में हैं। दिल्ली पुलिस सभी उपद्रव वाली जगहों पर सीसीटीवी फुटेज के जरिए हिंसा फैलाने वाले लोगों की पहचान कर रही है। अब तक इस मामले में 22 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। सरकार ने भी किसान नेताओं को घेरना शुरू कर दिया है। बीजेपी ने संबित पात्रा ने कहा कि जिनको हम इतने दिनों से अन्नदाता कर रहे थे, आज वो उग्रवादी हो गए। किसानों को बदनाम ना करो, उग्रवादियों को उग्रवादी ही बुलाओ।

वहीं भारतीय किसान नेता राकेश टिकैत ने भी किासन समर्थक दीव सिद्धू की ओर से लाल किले पर झंडा फहराने की घटना पर बीजेपी को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि दीप सिद्धू सिख नहीं है। वे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है। उनकी पीएम मोदी के साथ फोटो है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि लाल किले में जिसने भी हिंसा फैलाई है उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। वे लोग आंदोलन का हिस्सा नहीं रह सकते हैं।
बता दें कि दिल्ली में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती करने का फैसला गृह मंत्री अमित शाह के घर पर हुई बैठक में लिया गया। इसके साथ ही शाह ने दिल्ली पुलिस को उपद्रव फैलाने वाले लोगों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पहले ही सुरक्षाबलों के 4500 जवानों को तैनात किया गया था। अब इनकी संख्या में इजाफा करने की तैयारी है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US