एक्टर सतीश शाह का निधन, 74 की उम्र में कहा अलविदा

किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे, ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ से घर-घर में बने थे पहचान

मुंबई. मशहूर एक्टर सतीश शाह का शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। वे 74 साल के थे और बीते कुछ समय से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, लेकिन तबीयत फिर बिगड़ गई। परिवार के सूत्रों के अनुसार, सतीश शाह का पार्थिव शरीर फिलहाल अस्पताल में ही रखा गया है। अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।

खाना खाने के बाद अचानक गिरे, नहीं बचाया जा सका

कॉमेडियन जॉनी लीवर ने बताया कि सतीश शाह उनके लगभग 40 साल पुराने दोस्त थे। वे बोले, “सतीश बिल्कुल ठीक थे। खाना खाने के बाद अचानक गिर पड़े और सब कुछ बहुत जल्दी हो गया।”

फिल्ममेकर विवेक शर्मा ने भी बताया कि शनिवार सुबह ही उनकी सतीश शाह से चैट हुई थी। “उन्होंने मुझे अपनी सेल्फी भेजी और कहा था—‘देख, मैंने 20 किलो वजन घटा लिया है, अब मैं कितना स्मार्ट लग रहा हूं।’ कुछ घंटों बाद ये खबर आ गई, यकीन ही नहीं होता,” विवेक ने कहा।

‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ से मिली पहचान

सतीश शाह ने अपने करियर में टीवी और फिल्मों दोनों में यादगार भूमिकाएं निभाईं। टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में ‘इंदरवदन साराभाई’ का किरदार आज भी दर्शकों के ज़ेहन में है। इसके अलावा ‘ये जो है जिंदगी’ में उन्होंने 55 एपिसोड्स में 55 अलग-अलग किरदार निभाकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का सबूत दिया था।

फिल्मों में भी छोड़ी गहरी छाप

उन्होंने ‘मैं हूं ना’ (2004), ‘कल हो ना हो’ (2003), ‘फना’ (2006) और ‘ओम शांति ओम’ (2007) जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता। साल 2008 में वे ‘कॉमेडी सर्कस’ शो में अर्चना पूरन सिंह के साथ बतौर जज नजर आए थे।

गुजरात से मुंबई तक का सफर

सतीश शाह का जन्म गुजरात के मांडवी में हुआ था। उन्होंने सेंट जेवियर कॉलेज, मुंबई से पढ़ाई की और बाद में FTII पुणे से एक्टिंग में प्रशिक्षण लिया। साल 1972 में उन्होंने मधु शाह से शादी की थी।

उनका करियर 1970 में फिल्म ‘भगवान परशुराम’ से शुरू हुआ था और 2014 तक वे लगातार फिल्मों और टीवी में सक्रिय रहे।

एक संपूर्ण कलाकार की विदाई

सतीश शाह सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि हास्य और भावनाओं के बीच संतुलन का चेहरा थे। उनका जाना इंडस्ट्री के लिए एक गहरा नुकसान है — लेकिन उनके किरदार और संवाद आने वाले सालों तक लोगों को मुस्कुराते रहेंगे।