सवर्ण महासंघ फाउण्डेशन ने भेंट की 2 लाख 5 हजार की राशि भेंट

सपोटरा। सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मृतक परिवार के आश्रितों से मिलकर संवेदना व्यक्त की एवं 2 लाख 5 हजार रुपए की अनुदान राशि भेंट की।
सपोटरा तहसील के बूकना गांव में सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर ओमप्रकाश सिंह ,राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. घनश्याम व्यास, सवाई माधोपुर जिला संयोजक व प्रभारी अजय पाराशर, सूरौठ तहसील अध्यक्ष लोकेश शर्मा, कपिल गौतम, मनीष शर्मा, रोहित जैमिनी, डिंपल शर्मा एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने मृतक पंडित बाबूलाल वैष्णव के परिवार को सांत्वना देकर विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार से निष्पक्ष मांग कर न्याय दिलाया जाएगा एवं परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
मृतक पंडित बाबूलाल वैष्णव के साथ हुए अमानवीय कृत्य की घोर निंदा की गई तथा दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने की बात कही। मृतक के परिवार में 6 बच्चियां एवं एक बच्चा मंदबुद्धि होने के कारण आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है। राज्य सरकार ने 10 लाख रुपए की छोटी सी राशि अनुदान की है जो परिवार के पालन-पोषण के लिए बहुत ही कम है। सवर्ण महासंघ फाउंडेशन ने पुरजोर मांग की है कि परिवारजनों को राज्य सरकार द्वारा 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं संविदा पर दी गई नौकरी को स्थाई नौकरी में परिवर्तित की जाए एवं पक्का मकान भी निर्माण करा कर दे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर ओमप्रकाश सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. घनश्याम व्यास ने कहा कि यदि न्यायोचित मांग नहीं मानी गई तथा निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को सजा नहीं दी गई तो सवर्ण महासंघ फाउंडेशन सत्याग्रह करेगा एवं आंदोलन भी करेगा।
सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला सवाई माधोपुर के जिला संयोजक वह प्रभारी अजय पाराशर ने बताया कि शीघ्र ही राज्यपाल को फाउंडेशन द्वारा ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की जाएगी तथा राज्य सरकार की सभी लाभान्वित योजनाओं का लाभ दिलाए जाने की भी मांग करेगा।
इस अवसर पर गंगापुर सवर्ण समाज के कपिल गौतम, मनीष शर्मा, रोहित जैमन, डिंपल शर्मा, जयपुर क्षत्रिय समाज के विजेंद्र सिंह चंद्रावत, प्रवीण सिंह बागावास, सुमेर सिंह राजावत, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष, कुडग़ांव के राजेश कुमार पाराशर उर्फ दीनू, मंडरायल तहसील के महेश शर्मा, राधेश्याम अवस्थी, ओम प्रकाश शर्मा भी उपस्थित रहे।