
विनोद अटल, जगदीश अग्रवाल, बाबूलाल मीणा को महामंत्री की जिम्मेदारी
गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी। सवाईमाधोपुर भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार जिला कार्यकारिणी में 25 महिला, 12 एसटी, 8 एससी, 24 ओबीसी तथा 44 सामान्य वर्ग को सम्मिलित करते हुए सभी को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है। जिला कार्यकारिणी में अनुभव के साथ नए-पुराने सभी का समायोजन किया गया है।
इसी के साथ 15 स्थाई आमंत्रित सदस्यों में डॉ .किरोड़ी लाल मीणा, जितेंद्र गोठवाल, जसकौर मीणा, सुखबीर सिंह जौनपुरिया सहित पूर्व जिला अध्यक्षों को स्थान दिया गया है।
दीपक सिंहल, सत्यनारायण धाकड़, हरिओम गर्ग, उदय सिंह गुर्जर, कमल मीना, विजय प्रधान, लालचन्द गौत्तम, मीरा सैनी जिला उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। जिला महामंत्री पद पर जगदीश प्रसाद अग्रवाल, बाबूलाल मीना, विनोद अटल को नियुक्ति मिली है।
जिला मंत्री पद पर हरफूल बैरवा, रामहरि जाट, सरिता बंसल, ज्योति दीक्षित, प्रेम देवी मीणा, गंगा शंकर शर्मा, मेघा वर्मा नियुक्ति दी गई है। दीनदयाल अग्रवाल को कोषाध्यक्ष पद पर यथावत रखते हुए विनोद अग्रवाल को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है। कार्यालय प्रभारी मुकेश शर्मा को बनाया गया है। जिला प्रवक्ता पद पर सुरेंद्र शर्मा को यथावत रखते हुए उनके साथ वीरेंद्र चेची, गीता सैनी, हरिओम पटेल प्रवक्ता बनाए गए है। पार्टी ने संगठन में जिला स्तर पर मीडिया संयोजक दिनेश सोनी, सह मीडिया संयोजक धनेश शर्मा, सोशल मीडिया संयोजक सारांश जैन, सोशल मीडिया सह संयोजक मेहनाज पटेल, आईटी संयोजक नितेश मोदी, आईटी सह संयोजक सतीश शर्मा को लिया गया है। पार्टी ने पहली बार जिला संगठन के साथ मोर्चा एवं प्रकोष्ठों को मजबूत करने की दृष्टि से मोर्चा संयोजक जमनालाल वैष्णव एवं प्रकोष्ठ संयोजक पद पर बलवीर सिंह राजावत की नियुक्ति की है।
जिला कार्यकारिणी सदस्यों में संतोष मथुरिया, अलका शर्मा, अर्चना मीना, श्रीमती कृष्णा मथुरिया, लोकेंद्र शर्मा, देवेन्द्र सिंह राठौड़, दीपक मीणा, पृथ्वीराज मीणा, रामकिशोर अग्रवाल, निर्मल जैन, श्रीचरण महावर, सीताराम गुर्जर, राजेश गोयल, मधुमुकुल चतुर्वेदी, सुनीता जैन, विमला शर्मा, मानवेन्द्र सिंह, मुरारी वैष्णव, लटूर माली, मुकुन्द सिंह गुर्जर, शंकर लाल सैनी, अजीत सिंह, श्रीमती किरण जायसवाल, श्रीकिशोर जाट, लोकेन्द्र सिंह सारसोप, सीताराम योगी, जुगल जाट, हनुमान यादव, मनोज बंसल, कुलदीप जैमिनी, गिरधारी सोनी, गौरन्ती मीना, विवेक चौधरी, उर्मिला धामोनिया, योगेन्द्र शर्मा, मोहनलाल माली, अंजू जाटव, राजेन्द्र चौधरी, दीपा गुप्ता, रामसिंह खटाना, डॉ. हेमन्त शर्मा, लक्ष्मीनारायण जाट, उत्तम कुमार राजौरा, विमला विन्दल, इन्द्रसिंह राजपूत, मंजू शर्मा, मंजू सिंहल, हंसराज गुर्जर, ममता मीना, बुद़्िध प्रकाश शर्मा, विजय लक्ष्मी, रेखा मीना, नरसी मीणा, केदार लाल मीणा, अशोक कुमार रैगर, निर्मला शर्मा, सीताराम पोसवाल कार्यकर्ताओं की कार्यकारिणी घोषित की है। नवीन कार्यकारिणी घोषित होने पर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के द्वारा बधाई देते हुए खुशियां मनाई जा रही है।
