फल-फूल प्रदर्शनी, उन्नत कृषि तकनीक और बाजार संवाद से किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
सवाई माधोपुर। जिले के 263वें स्थापना दिवस के अवसर पर पंच गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं कृषि-उद्यानिकी विभाग द्वारा पहली बार अमरूद महोत्सव एवं उन्नत कृषि तकनीकी मेला आयोजित किया जा रहा है। यह दो दिवसीय महोत्सव 18 और 19 जनवरी 2026 को दशहरा मैदान में आयोजित होगा। कार्यक्रम कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।
जिला कलक्टर काना राम ने बताया कि महोत्सव में अमरूद की किस्मवार प्रदर्शनी, प्रसंस्करण उत्पाद, कृषि यंत्रीकरण, स्मार्ट फार्मिंग, ऑटोमेशन, हाई-टेक बागवानी और पशुधन गतिविधियों के लाइव डेमो से जुड़े लगभग 200 स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें राजस्थान सहित विभिन्न जिलों से प्रतिदिन 10 हजार से अधिक किसानों, वैज्ञानिकों और व्यापारियों की सहभागिता संभावित है।
महोत्सव के अंतर्गत 18 जनवरी को फल-फूल प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 16 जनवरी निर्धारित की गई है। प्रदर्शनी में चयनित किसानों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा देश के विभिन्न राज्यों की 20 से अधिक नर्सरियां भाग लेंगी, जहां अमरूद की करीब 30 किस्मों के पौधे उपलब्ध रहेंगे।
महोत्सव में अमरूद से बनने वाले वैल्यू-एडेड उत्पादों जैसे जूस, स्क्वैश, जैली, बर्फी, हलवा और चटनी की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। राष्ट्रीय स्तर के कृषि एवं प्रसंस्करण संस्थानों के वैज्ञानिक किसानों को पैकेजिंग, विपणन और निर्यात की जानकारी देंगे। साथ ही क्रेता-विक्रेता संगोष्ठी आयोजित कर किसानों को सीधे बाजार से जोड़ा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सवाई माधोपुर जिले में 15 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में अमरूद की खेती होती है, जिससे प्रतिवर्ष 6-7 अरब रुपये का कारोबार होता है। महोत्सव से जिले के अमरूद को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने की उम्मीद है।
