रनर्स क्लब: एक दौड़ शहीदों के नाम 23 को
गंगापुर सिटी। रनर्स क्लब गंगापुर सिटी की ओर से 23 मार्च शहीद दिवस के उपलक्ष्य में 5 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। यह दौड़ एक दौड़ शहीदों के नाम से आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम में सबसे पहले आने वाले 150 प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट्स दिए जाएंगे। दौड़ का आयोजन सुबह 6 बजे किया जाएगा। इसका आयोजन उदेई मोड़ नई अनाज मंडी से प्रारंभ होकर सालोदा मोड़, बाईपास, रीको इंडस्ट्रीज एरिया से एफसीआई गोदाम होकर वापस नई अनाज मंडी पहुंचेगी। पाँच किलोमीटर की दूरी रहेगी। अभी तक इस कार्यक्रम के आयोजन में 70 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इसमें हैप्पी मॉर्निंग ग्रुप, चैलेंज लवर्स ग्रुप, टाइगर गु्रप, रॉकिंग राइडर गु्रप भी हिस्सा ले रहे हैं।
शहर में शहीदों को श्रद्धांजलि और लोगों को शहर में फिटनेस के प्रति जागरूक करना इसका प्रमुख उद्देश्य है। संयोजक मंडल में सुरेंद्र मित्तल, आनंद पैगोरिया, मनोज बंसल (बर्तन वाले), प्रेम प्रकाश गुप्ता रहेंगे। रनर्स क्लब के द्वारा आने वाले दिनों में रनर्स क्लब के 1 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में फिटनेस आइकॉन अवार्ड घोषित किए जाएंगे। यह अवार्ड पुरुष वर्ग, महिला वर्ग और सीनियर वर्ग के आधार पर दिए जाएंगे।
मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित, दावे एवं आपत्तियां 26 मार्च तक
सवाई माधोपुर। राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान जयपुर द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य के आगामी आम चुनाव के लिए अर्हता 01 जनवरी, 2021 के आधार पर तैयार की गई पंचायत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 17 मार्च को कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची की एक एक प्रति सम्बन्धित मतदान केन्द्र के लिए नियुक्त पदाभिहित अधिकारी, सम्बन्धित ग्राम पंचायत कार्यालय तथा पंचायत समिति के कार्यालय पर आम जनता के अवलोकनार्थ उपलब्ध है। पंचायत मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने तथा संशोधन सम्बन्धी दावे तथा आपत्तियां निर्धारित प्रपत्र में सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारी (प्रगणक/बीएलओ),सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) अथवा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (उप जिला कलक्टर) के कार्यालय में दिनांक 26 मार्च, 2021 तक प्रस्तुत किये जा सकेगें। आवेदनपत्रों के रिक्त प्रारूप उक्त स्थानों पर निःशुल्क उपलब्ध है। राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान जयपुर के बेवसाईट पर ऑनलाईन आवेदन भी प्रस्तुत किये जा सकते है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, जयपुर द्वारा दिनांक 20 मार्च(शनिवार) तथा 21 मार्च, 2021 (रविवार) को विशेष अभियान की तिथि निर्धारित की गई है। उक्त तिथियों में पदाभिहित अधिकारी प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर पंचायत मतदाता सूची में नाम जोडने,हटाने तथा संशोधन सम्बन्धी दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करेगें। अन्य दिवसों में पदाभिहित अधिकारी मध्यान्ह पश्चात 2.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेगें।
यह भी पढ़ें: Covid 19 in Punjab: पिकनिक से लौटे पंजाब के 20 छात्र पॉजिटिव, कानपुर जेल में 10 कैदी संक्रमित
राष्ट्रीय निगम योजनाओं में ऋण के लिए ऑनलाईन आवेदन करने वाले आशार्थियों के साक्षात्कार 22 मार्च से
सवाई माधोपुर। राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम की ओर से वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए राष्ट्रीय निगम योजनाओं में ऋण के लिए ऑनलाईन आवेदन करने वाले आशार्थियों के साक्षात्कार 22 मार्च से 24 मार्च तक होंगे।
राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम सवाई माधोपुर के परियोजना प्रबन्धक सुनील कुमार गर्ग ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग, सफाई कर्मी वर्ग व दिव्यांगजन वर्ग 22 मार्च को, अनुसूचित जनजाति वर्ग 23 मार्च को तथा 24 मार्च को अन्य पिछडा वर्ग के साक्षात्कार जिला परिषद सभागार में होंगे। आशार्थियों को अपने सभी मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे। साक्षात्कार में आने-जाने के लिए किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Hospital Horror: ICU में रेप, ऑक्सीजन लगा होने से नहीं मचा पाई शोर, सुबह लिखकर बताई आपबीती
कोरोना जागरूकता पैम्फलेट का वितरण
सवाई माधोपुर। कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन अभियान के तहत कोरोना जागरूकता के लिए पैम्फलेट आदि का वितरण किया जा रहा है।
नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि नगर परिषद द्वारा सफाई कर्मियों, ऑटो टीपर आदि के माध्यम से जागरूकता पोस्टर का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत शहर के अलग-अलग स्थानों पर नगर परिषद कर्मचारी और सफाई कर्मियों द्वारा पोस्टर वितरण के साथ-साथ कचरा वाहनों के द्वारा जागरूकता के लिए जिंगल टोन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा भी शहर के प्रमुख स्थानों पर जागरूकता के लिए होर्डिंग एवं बैनर लगाकर जागरूकता बनाई जा रही है। नगर परिषद आयुक्त ने लोगों से निर्धारित प्रोटोकॉल एवं सावधानियांे का पालन करने का आग्रह किया है तथा बताया कि उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं पर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूल किया जायेगा।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US