23 March 2021: सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें

आजादी का अमृत महोत्सव: अहिंसा रैली को हरी झंडी दिखाकर कलेक्टर ने किया रवाना
सवाई माधोपुर।
आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मंगलवार को शहीद दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर अहिंसा रैली निकाली गई। रैली के अंबेडकर सर्किल पहुंचने के बाद दो मिनट का मौन रखकर आजादी के अमर शहीदों को नमन किया गया।
जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी और अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी ने अहिंसा रैली को सिविल लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अहिंसा रैली में नेहरू युवा केंद्र के वॉलंटियर्स, एनसीसी, स्काउट के विद्यार्थियों और कार्मिकों ने भाग लिया। रैली का मुख्य आकर्षण अमर शहीद भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरू का रूप धारण किये हुये विद्यार्थी रहे। रैली में शामिल लोग सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग तथा नेहरू युवा केन्द्र द्वारा उपलब्ध करवाये प्ले कार्ड हाथ में लिये इंकलाब जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे। प्ले कार्ड में अमर शहीदों  द्वारा दिये गये स्लोगन, नारे अंकित थे। शहीद भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगुरू के सद्वाक्यों के याद करते हुए अहिंसा रैली निकाली गई। इस मौके पर जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन ने शहीदों को नमन किया तथा भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु सहित आजादी के सभी ज्ञात, अज्ञात अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने रैली में शामिल लोगों को बताया कि आज ही के दिन 1931 में भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को लाहौर जेल में फांसी दी गई। देश की आजादी के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वालों के आदर्शों को युवा पीढी समझें तथा अपनी ऊर्जा का उपयोग राष्ट्र निर्माण में करें।
उन्होंने पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक को जिले से जुडे शहीदों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी देने तथा शहीद स्मारक पर शहीदों का विवरण अंकित करने के संबंध में निर्देश भी दिए। रैली को रवाना करने से पूर्व पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने संबोधित करते हुए शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
अहिंसा रैली सिविल लाइन से रवाना होकर बरवाड़ा स्टैंड, मुख्य बाजार बजरिया होते हुए रेलवे स्टेशन के सामने गौरव पथ से होकर अंबेडकर सर्किल पहुंचकर संपन्न हुई। रैली के बाद 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया गया।
शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों की स्मृति में रखी गई मौन प्रार्थना सभा में गांधी दर्शन समिति के जिला सह संयोजक विनोद जैन, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी हर्षित खंडेलवाल, सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह, स्काउट से महेश सेजवाल सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे। जिले में ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई तथा रैली निकाली गई।

शहीद दिवस के अवसर पर अहिंसा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं एडीएम।

कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार न जायें, इसलिये हर जरूरी सावधानी अपनायें
जागरूकता सनपैक, सनबोर्ड का कलेक्टर ने किया विमोचन
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने दोनों नगरपरिषदों के आयुक्तों और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि कोरोना जन जागरूकता कार्यक्रम को आमजन तक पहुंचायें। मंगलवार को कोविड-19 जागरूकता सन बोर्ड, सन पैक का कलेक्ट्रेट में विमोचन करने के बाद कलेक्टर ने ये निर्देश दिये।
देशभर में कोरोना की नई लहर के बाद चौकस राज्य सरकार ने आमजन को मास्क लगाने, भीड़ से बचने तथा अपनी बारी आने पर टीका लगाने के लिये प्रेरित करने हेतु जागरूकता पोस्टर, सन बोर्ड, सन पैक प्रकाशित करवायें हैं। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित इस सामग्री को शिक्षा विभाग और दोनों नगरपरिषद प्रत्येक विद्यालय, ग्राम पंचायत भवन, अस्पताल, मुख्य सार्वजनिक मार्गोंं, सरकारी कार्यालयों पर चस्पा करवायेंगे।
कलेक्टर ने बताया कि देश के कुछ राज्यों जैसे महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्यप्रदेश, छŸाीसगढ़, गुजरात में कोरोना वापस तेजी से फैल रहा है। राजस्थान में भी गत 15 दिन में संक्रमण बढा है। छोटी-सी लापरवाही हमारे लिए संकट पैदा कर सकती है। कोरोना की वैक्सीन आ गई है, पर खतरा अभी टला नहीं है। यूके, ब्राजील व दक्षिण अफ्रीका से कोरोना का नया स्ट्रेन भी सामने आया है। जब तक कोरोना की चैन पूरी तरह नहीं टूटेगी, तब तक खतरा बरकरार रहेगा। सरकार की ओर से शादी-समारोह, व्यवसाय, शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों के लिए काफी छूट आमजन की सुविधा के लिए  दी गई है लेकिन लापरवाही का व्यवहार कोरोना संक्रमण बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें: Shaheed Diwas 2021 India: भगत सिंह के ये 10 क्रांतिकारी विचार, जो भर देंगे देशभक्ती का जज्बा

कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से जंग में ढिलाई नहीं बरतनी है। भीड़ से बचने, मास्क लगाने, हाथ धोने जैसी सावधानियों का पालन करना है। जो लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं, उनको भी वैक्सीनेशन और सावधानियां रखने की जरूरत है। फिर भी किसी में कोरोना के लक्षण दिखें तो तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें।वैक्सीनेशन सुरक्षित है, प्राथमिकता क्रम से बारी आने पर वैक्सीन लगवाएं व आस-पास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। हमें किसी भी कीमत पर कोरोना से जीती हुई जंग को नहीं हारना है। उन्होंने जागरूकता सनबोर्ड, सनपेक्स तथा पोस्टर्स का विमोचन किया तथा लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना प्रोटोकॉल एवं एडवाइजरी का पालन करे। पालन नहीं करने वालांे के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्ती की जाएगी तथा उनके चालान भी काटे जाएंगे। विमोचन के असर पर नगर परिषद आयुक्त सवाई माधोपुर, रविन्द्र यादव, गंगापुर के दीपक चौहान, एसई बिजली निगम रामखिलाडी मीना, एसई पीएचईडी सीताराम मीना, जीएम डीआईसी चंद्रमोहन गुप्ता, सहायक निदेशक जनसंपर्क ब्रजेश कुमार सामरिया, सुरेश गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

कोरोना जागरूकता सनबोर्ड, सनपेक्स एवं पोस्टर्स का विमोचन करते कलेक्टर एवं अन्य।

काव्य एवं विचार गोष्ठियांे में शहीदों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को किया नमन
शहीदों के आदर्शो को आत्मसात करने का दिया संदेश
सवाई माधोपुर।
शहीद दिवस के अवसर पर मंगलवार को शहीद रिपुदमन सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय में काव्य एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कन्या महाविद्यालय में आयोजित विचार गोष्ठी में आरती रानी सिंह भदौरिया ने बताया कि देश की स्वाधीनता के लिये प्राण देने वाले प्रत्येक शहीद का अद्वितीय योगदान है। भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू ने भारत के स्वाधीनता संग्राम को नया आयाम दिया। भगत सिंह के राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर विचार उन्हें महान इंटेलेक्चुअल की श्रेणी में खडा करते हैं। उन्होंने अस्पृश्यता, साम्प्रदायकिता और राजनीति में धर्म के दखल का हमेशा विरोध किया। आज की युवा पीढी उनके आदर्शों को अपनायें तथा राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।
राजेश शर्मा ने लाला लाजपतराय पर लाठीचार्ज और उनकी मृत्यु, भगत सिंह और उनके साथियों द्वारा सांडर्स की हत्या कर इसका बदला देने, केन्द्रीय असेंबली में बम फोड कर भारत के स्वाधीनता संघर्ष को आमजन तक ले जाने के सम्बंध में विस्तार से बताया तथा कहा कि भगत सिंह प्रभावी लीडर थे जिन्होंने बहरी अंग्रेज सरकार को जगाने के लिये नवाचार किया तथा बिना एक बूंद खून बहाये ट्रेड डिस्प्यूुट एक्ट और पब्लिक सेफ्टी एक्ट के शोषणकारी प्रावधानों को दुनिया भर में प्रचारित किया। संगोष्ठी में नेहरू युवा केन्द्र के हर्षित खंडेलवाल, नुपूर, डॉ. विजय सिंह, सहायक निदेशक जन संपर्क ब्रजेश कुमार सामरिया आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर आयोजित काव्य प्रतियोगिता में  अनोखी , खुशबू तथा काजल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें नेहरू युवा केन्द्र द्वारा क्रमशः 5 सौ, 3 सौ तथा 2 सौ रूपये पुरूस्कार राशि तथा प्रमाण पत्र दिये जायेंगे।
इसी प्रकार शहीद रिपुदमन सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शहीद दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य बीएस मीना सहित अन्य वक्ताओं ने विचार गोष्ठी में शहीदों को नमन करते हुए भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू तथा आजादी के अमर शहीदों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने तथा देशप्रेम के भाव को हृदय में आत्मसात करने का संदेश दिया। इस मौके पर सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। इसके बाद महाविद्यालय में शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

यह भी पढ़ें: RJD Protest today: बिहार में RJD कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प, तेजस्वी और तेज प्रताप यादव हिरासत में लिए गए

जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 25 को
सवाई माधोपुर।
जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 25 मार्च को अपरान्ह चार बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता ने संबंधित सदस्यों को अपने सुझावों के साथ बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
15 सूत्रीय कार्यक्रम कार्यक्रम कियांवयन समिति की बैठक 25 को
सवाई माधोपुर। अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री के नवीन पंद्रह सूत्रीय कार्यक्रम क्रियांवयन समिति की त्रैमासिक बैठक 25 मार्च को अपरान्ह सवा पांच बजे जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें: Antilia Case: NIA के हाथ लगी डायरी से खुलेगा सचिन वाजे के वसूली का राज

प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन एवं मनरेगा सहित जिला परिषद की योजनाओं की  प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप चौहान की उपस्थिति में जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा के लिए विकास अधिकारियों एवं प्रभारी ओआईसी अधिकारियों की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
बैठक में कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने विकास अधिकारियों से पंचायत समितिवार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शेष रहे शौचालयों के निर्माण एवं भुगतान की स्थिति, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी स्कीम, पूरा काम पूरा दाम योजना, एमपी, एमएलए स्थानीय विेकास कोष सहित अन्य योजनाओं की प्रगति जानी तथा समीक्षा करते हुए प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए तथा कहा कि लक्ष्य प्राप्ति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत अधूरे या अभी तक शुरू नहीं हुए आवासों के कार्याे की जानकारी ली। बैठक में आवास योजना में राशि प्राप्त करने के बाद भी कार्य शुरू नहीं करने वालों को मोटिवेट करने तथा फिर भी कार्य नहीं करवाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ओडीएफ प्लस के तहत एलओबी, एनओएलबी में बनने वाले शौचालय के कार्याे की प्रगति समीक्षा की। जिले में शौचालयों के बकाया निर्माण को गंभीरता से लेते हुए कार्य जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। बैठक में मनरेगा के कार्य, एवरेज भुगतान, महिला मेट की नियुक्ति, सौ दिन का रोजगार आदि के संबंध में प्रगति समीक्षा की।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि मेहनती एवं कार्म करने वाले श्रमिकों को पूरा भुगतान मिले। इसके लिये कम से कम श्रमिकों का ग्रुप बनाकर टास्क दी जाये। उन्होंने पूरा काम-पूरा दाम योजना के संबंध में जिले की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा करंे तथा प्रगति में कमजोर रहने वाली पंचायत समिति पर विशेष ध्यान देकर योजनाओं की प्रभावी क्रियांविति की जाए। बैठक में कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरएस चौहान, अधिशासी अभियंता नरेगा प्यारेलाल मीना, पीओ लेखा गिर्राज मीना, बलवंत सिंह, मनोज पाराशर, समस्त विभाग विकास अधिकरी एवं योजनाओ के ओआईसी प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US