समस्याओं का समय पर करें निस्तारण: कलेक्टर

बिजली, पानी, चिकित्सा एवं अन्य विभागों की प्रगति समीक्षा बैठक में निर्देश देते कलेक्टर एवं उपस्थित अधिकारी।

बिजली, पानी, चिकित्सा की समीक्षा बैठक आयोजित


SAWAI MADHOPUR NEWS।
बिजली, पानी, चिकित्सा सहित अन्य विभागों के कार्याे की प्रगति समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ली। बैठक में कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता से जिले में पेयजल व्यवस्था की जानकारी ली तथा आगामी गर्मियों के लिये प्रत्येक गांव और ष्शहर का कंटेंजेंसी प्लान तैयार रखने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की प्रगति समीक्षा की। अधीक्षण अभियंता PHED ने बताया कि इसके तहत जिले में स्वीकृत 25 कार्याे में 22 के वर्क ऑर्डर जारी हो चुके हैं तथा शेष तीन कार्य के वर्क ऑर्डर भी शीघ्र जारी कर दिए जाएंगे। नौगांव में पेयजल के स्रोत विकसित करने में आ रही समस्या के संबंध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने पानी की गुणवत्ता की जांच के संबंध में भी निर्देश दिए। बैठक में एसई पीएचईडी से डिफ्लोराइडेशन यूनिट एवं विद आउट डीएफयू वाली पेयजल यूनिटों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली । पेयजल परिवहन, हैंडपंप सुधारने के कार्य तथा आरओ प्लांट के संबंध में कलेक्टर ने विस्तृत निर्देश दिए।
बैठक में JVVNL के अधीक्षण अभियंता से बकाया कृषि और घरेलू कनेक्शन की स्थिति की जानकारी ली तथा बिजली जीएसएस के निर्माण कार्य, सेपरेट फीडर आदि से संबंधित कार्यांे को समय पर पूरे करने के निर्देश दिए। पोल, लाइन, ट्रांसफॉर्मर व अन्य संसाधनों की  उपलब्धता के संबंध मंे भी समीक्षा कर निर्देश दिए। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा के विद्यालयों में बकाया बिजली कनेक्शन की प्रगति समीक्षा की। बकाया 100 स्कूलों में से 33 में कनेक्शन किए जा चुके हैं तथा 24 की डिमांड राशि जमा करवा दी गई है। इस पर कलेक्टर ने बकाया स्कूलों में भी कनेक्शन जल्द करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एनएचएआई के कार्य में बिजली लाइन शिफ्टिंग के कार्य की प्रगति की जानकारी ली। इसी प्रकार कृषि के बकाया कनेक्शन की प्रगति समीक्षा की । बैठक में लहसोडा एवं कुनकटा कलां में 33 केवी सब स्टेशन के निर्माण कार्य के संबंध में प्रगति समीक्षा कर निर्देश दिए। इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से सडकों के कार्य के संबंध में फीडबैक लेकर दिशा-निर्देश दिए। एसई ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज- 3 के तहत 23 में से 13 कार्य प्रगति पर होने की जानकारी दी। सांकडा सडक के संबंध में हुई प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने इन कार्यों में गुणवत्ता व समय सीमा की कठोरता से पालना करने के निर्देश दिये।

READ MORE: Covid-19 Guide line: बिना सूचना शादी-समारोह आयोजित करने एवं निर्धारित संख्या से अधिक मेहमान बुलाने पर होगी कार्रवाई

बैठक में सीएमएचओ से कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली। बैठक में मौसमी बीमारियों, अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था, दवाईयां, जांच आदि के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने लंबित कार्याे को समय पर पूरा करने, बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत दिए गए लक्ष्यों की पूर्ति के संबंध में हुई प्रगति की समीक्षा कर मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में आरयूआईडीपी के अधिकारियों को सीवरेज के कार्य में गति लाते हुए समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, सीईओ जिला परिषद आरएस चौहान सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US