
खेरदा इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार सुबह भड़की आग से लाखों का नुकसान; फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची, अफरा-तफरी का माहौल
सवाई माधोपुर। शहर के खेरदा इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ऊंची-ऊंची लपटें आसमान छूने लगीं। इलाके में गहरे धुएं के गुबार उठते देख आसपास के लोग दहशत में आ गए।
आग की सूचना मिलते ही लोगों ने तुरंत नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम को फोन किया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग सुबह करीब 6:30 बजे के आसपास लगी। पहले तो लोगों ने खुद आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब लपटें तेजी से फैलने लगीं तो उन्होंने मदद के लिए फायर टीम को बुलाया।
आग इतनी भीषण थी कि गोदाम के पास स्थित बिजली के खंभे और कुछ वाहन भी इसकी चपेट में आ गए।
फायर अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या ज्वलनशील पदार्थ से चिंगारी निकलने के कारण आग लगी होगी। मौके पर पुलिस भी पहुंची और क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षा घेरा में लिया गया।