Sawaimadhopur News: जिला अस्पताल में 52 एवं गंगापुर अस्पताल में 24 बेड खाली

जिला चिकित्सालय में मरीजों का दबाव कम होने से कोरोना वार्ड में खाली बेड।

पिछले चौबीस घंटे में जिला अस्पताल से 10 एवं गंगापुर उप जिला अस्पताल में 12 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
Sawaimadhopur News:
सवाई माधोपुर। कोरोना संक्रमण (CORONA INFECTION) के प्रसार को रोकने के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारी अलर्ट मोड पर रहते हुए हर स्तर पर प्रयास कर रहे है।
कलेक्टर द्वारा गाइडलाइन की पालना करवाने, संक्रमण का प्रसार रोकने तथा संक्रमित मरीजों को समुंिचत उपचार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पूरी मॉनिटरिंग कर पल पल का अपडेट लेने के साथ ही सतत निर्देश देकर निर्देशों की पालना भी करवाई जा रही है। जिला चिकित्सालय एवं उप जिला अस्पताल सहित अन्य चिकित्सालयों में स्वास्थ्य लाभ लेने वाले मरीज स्वस्थ होकर घर लौट रहे है।
सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर के प्रवक्ता डॉ. अंजनी मथुरिया ने बताया कि गुरूवार को पिछले चौबीस घंटे की रिपोर्ट के अनुसार सामान्य चिकित्सालय से 10 मरीज स्वस्थ होकर घर लोटे है। इसी प्रकार जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों को भर्ती कर उपचार के लिए 148 बेड उपलब्ध है। गुरूवार को चिकित्सालय में कोरोना के 96 मरीज भर्ती है। जिला अस्पताल में गुरूवार को 52 कोरोना वार्ड में न्यू एडमिशन के लिए खाली थे।

READ MORE: Coronavirus India: देश में 24 घंटे में आए 2.76 लाख केस, रिकवर हुए 3.68 लाख लोग

Sawaimadhopur News:
इसी प्रकार उप जिला चिकित्सालय गंगापुर के पीएमओ डॉ. दिनेश गुप्ता के अनुसार गुरूवार को उप जिला अस्पताल में उपलब्ध 70 बेड में से 46 बेड पर मरीज भर्ती है। शेष 24 बेड न्यू एडमिशन के लिए उपलब्ध है। उप जिला चिकित्सालय गंगापुर में गुरूवार को 12 मरीजों को स्वस्थ होने पर घर के लिए डिस्चार्ज किया गया।
इसी प्रकार कलेक्टर के निर्देश पर चिकित्सा विभाग द्वारा जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी कोविड के मरीजों को भर्ती कर उपचार की व्यवस्था शुरू किए जाने से जिला एवं उप जिला चिकित्सालयों में मरीजों का दबाव काफी कम हुआ है। सीएचसी स्तर पर भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, रेगुलेटर एवं सिलेंडरों की उपलब्धता की गई है।