खबरें सवाईमाधोपुर जिले से- 18.12.2021

‘‘हमारी लाडो’’ नवाचार स्कूलों से पहुंचा महाविद्यालय स्तर पर
कन्या महाविद्यालय की बेटियों के सुझावों पर कलेक्टर ने अमल के दिए निर्देश
रणथंभौर सेंचुरी में टाइगर देख प्रफुल्लित हुई बेटियां
Sawaimadhopur News:
जिले की बेटियों को आगे बढने की प्रेरणा देने, उनकी झिझक दूर करने तथा बेटियों का आत्म विश्वास बढाने के लिए चलाया नवाचार हमारी लाडो ल्रगातार नए आयाम बनाता जा रहा है। स्कूली बालिकाओं से शुरू किया गया यह नवाचार अब महाविद्यालय की बेटियों तक भी पहुंच गया है। शनिवार को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन एवं उनकी पत्नी हेमा राजेन्द्र ने राजकीय कन्या महाविद्यालय सवाई माधोपुर एवं फूल उत्कृष्टता केन्द्र पहुंचकर महाविद्यालय की बेटियों से संवाद किया तथा बेटियों द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल करवाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी प्रदान किया। वहीं कन्या महाविद्यालय की बेटियों के दल ने रणथंभौर सेंचुरी का भ्रमण किया तथा यहां टाइगर एवं वन्य जीवों की स्वच्छंद अठखेलियां तथा प्रकृति का मनमोहन नजारा देखकर बेटियां प्रफुल्लित हुई। बेटियों ने कलेक्टर से संवाद के दौरान जंगल भ्रमण के अनुभव को साझा किया तथा बताया कि टाइगर देख उन्हें बडी खुशी मिली।

कन्या महाविद्यालय में बेटियों से संवाद करते कलेक्टर।

नवाचार के तहत कलेक्टर ने फूल उत्कृष्टता केन्द्र पर पहुंचकर कन्या महाविद्यालय एवं पीजी कॉलेज की कृषि संकाय की बेटियों से संवाद किया। बेटियों को फूल उत्कृष्टता केन्द्र पर लगे विभिन्न प्रकार के फूलों तथा इन्हें तैयार करने की उन्नत तकनीक के बारे में विशेषज्ञों के माध्यम से प्रेक्टिकल जानकारी दिलवाई। इस अवसर पर कृषि उप निदेशक रामराज मीना, सहायक निदेशक उद्यान चंद्र प्रकाश बडाया, फूल उत्कृष्टता केन्द्र के उप निदेशक लखपत मीना, आत्मा परियोजना निदेशक अमर सिंह ने बेटियों को कृषि के क्षेत्र में रोजगार के अवसर, कॅरियर निर्माण तथा उन्नत कृषि तकनीक एवं नवाचारों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं उनकी पत्नी ने बेटियों से खुलकर बात की तथा बेटियों ने बेबाकी से अपनी समस्याएं जिज्ञासाएं बताई। कार्यक्रम में कृषि संकाय की पायल कंवर, सुनिता भौंसले ने कृषि महाविद्यालय के संबंधता से संबंधित समस्या बताई। इसी प्रकार अन्य बेटियों ने भी अपने विचार साझा किए। इसके बाद कलेक्टर ने कन्या महाविद्यालय पहुंचकर यहां भी बेटियों के साथ संवाद किया। बेटियों द्वारा सिटीबस में महाविद्यालय के छात्रों को कंसेशन नहीं दिए जाने की शिकायत की। इस पर कलेक्टर ने मौके से ही डीटीओ को समस्या समाधान के निर्देश दिए। इसी प्रकार डेकवा की रामनरेशी ने बताया कि गांवों में यातायात के साधनों के अभाव में बेटियों को पढाई करने में समस्या आती है। इस पर कलेक्टर ने पंचायत के माध्यम से समस्या समाधान के लिए प्रयास करने का भरोसा दिलाया। कुछ बेटियों ने ट्रेफिक लाइट के संबंध में सुझाव दिया तो कलेक्टर ने इसे लागू करवाने के लिए शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

रणथंभौर सेंचुरी का भ्रमण करने के लिए रवाना हुई कन्या महाविद्यालय की बेटियां।

कलेक्टर ने बेटियों से कहा कि सिलेबस से बाहर निकलकर व्यावहारिक तथा प्रेक्टिकल ज्ञान देने, झिझक दूर करने तथा आत्म विश्वास बढाने के लिए यह नवाचार शुरू किया गया है। बेटियों का इससे जुडाव एवं उत्साह देखकर खुशी मिल रही है। उन्होंने बेटियों को कॅरियर निर्माण, अपने सपनों को पूरा करने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कठिन मेहनत करने का संदेश दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रतिभा सभी में होती है, आवश्यकता केवल उसे निखारने एवं अवसर देने की है। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य मनीषा शर्मा, प्रवक्ता आरती सिंह भदौरियां, होम्योपैथिक चिकित्सक शिवानी जैमिनी सहित अन्य भी उपस्थित थे। इसी प्रकार खंडार के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में भी हमारी लाडो कार्यक्रम के तहत उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी, सीबीईओ नीलिमा यादव, कमलेश तेहरियां ने बेटियांे से संवाद कर उनके हौंसलों की उडान को ंपख दिए। इसी प्रकार चौथ का बरवाडा ब्लॉक के कावड एवं झाझेडा स्कूल में भी हमारी लाडो के तहत कई कार्यक्रम एवं गतिविधियां हुई।

फूल उत्कृष्टता केन्द्र पर हमारी लाडो कार्यक्रम में बेटियों से संवाद करते कलेक्टर एवं अन्य।

वर्तमान सरकार के तीन वर्षः‘‘आपका विश्वास-हमारा प्रयास’’ थीम पर 20 दिसम्बर से होंगे कई कार्यक्रम
जिला प्रभारी मंत्री सोमवार को सूचना केन्द्र में विकास प्रदर्शनी का करेंगे शुभारंभ
Sawaimadhopur News:
वर्तमान राज्य सरकार के गठन के 3 साल पूर्ण होने के अवसर पर जिला स्तर पर ‘‘आपका विश्वास-हमारा प्रयास’’ थीम पर 20 दिसम्बर से कई कार्यक्रम होंगे। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि 20 दिसंबर सोमवार को जिला प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव जिला मुख्यालय स्थित सूचना केन्द्र में सुबह 2 दिवसीय जिला विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ करेंगे। इसके बाद फूल उत्कृष्टता केन्द्र पर फल-फूल प्रदर्शनी का शुभारंभ एवं अवलोकन करेंगे। फूल उत्कृष्टता केन्द्र पर ही प्रभारी मंत्री जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन, जिला पर्यावरण प्लान का विमोचन एवं जिले की वेब साइट का शुभारंभ करेंगे। 21 दिसंबर को प्रभारी मंत्री जिले के मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता कर तीन वर्ष के विकास कार्याे की जानकारी देंगें तथा मीडिया से फीडबेक प्राप्त करेंगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाईमाधोपुर जिले को दी कई सौगातें, दुब्बी-बिदरखां रीको औद्योगिक क्षेत्र का किया लोकार्पण
Sawaimadhopur News:
राज्य सरकार के सफल 3 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शनिवार को सवाईमाधोपुर में कई विकास कार्यो का जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने दुब्बी बिदरखां रीको एरिया के नवनिर्मित फेज-1 का लोकार्पण किया। इस पर 30.34 करोड रू व्यय हुये हैं।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जल जीवन मिशन  के अन्तर्गत 120 गांवों की 109 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन 120 गांवों में 37916 घरों मंे नल कनेक्शन कर शुद्ध पेयजल सप्लाई के लिये 148 करोड 8 लाख 54 हजार रू का बजट स्वीकृत किया गया है।

KNOW MORE: SAWAI MADHOPUR