“भविष्य की उड़ान” पहल से मजबूत हो रही जनसहभागिता, सरकार से मिलेगा अतिरिक्त अनुदान
सवाई माधोपुर। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभिनव पहल “भविष्य की उड़ान” जिले के विद्यालयों के विकास में सकारात्मक बदलाव ला रही है। इस पहल के माध्यम से शिक्षा के लिए जनसहभागिता लगातार मजबूत हो रही है और लोग विद्यालय विकास में बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं।
इसी क्रम में खंडार क्षेत्र स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोहना के विद्यालय स्टाफ ने एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। विद्यालय के भौतिक विकास के उद्देश्य से स्टाफ सदस्यों ने आपसी सहयोग से 39 हजार रुपये की राशि एकत्रित कर शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया है। यह सहयोग राशि विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र चौधरी एवं पीईईओ रविन्द्र जैन द्वारा मुख्यमंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजना के अंतर्गत एडीपीसी दिनेश कुमार गुप्ता को चेक के माध्यम से सौंप दी गई।
एडीपीसी दिनेश कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत जनसहयोग से प्राप्त राशि के अनुपात में राज्य सरकार द्वारा 60 प्रतिशत तक अतिरिक्त अनुदान प्रदान किया जाता है। “भविष्य की उड़ान” नवाचार के प्रभारी हेमराज मीणा ने बताया कि 39 हजार रुपये के जनसहयोग पर राज्य सरकार से लगभग 58 हजार रुपये की अतिरिक्त सहायता प्राप्त होगी। इस प्रकार विद्यालय विकास के लिए कुल 97 हजार रुपये की राशि उपलब्ध हो सकेगी।
प्राप्त राशि का उपयोग विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए फर्नीचर क्रय एवं अन्य आवश्यक भौतिक संसाधनों के विकास में किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को बेहतर, सुरक्षित और आधुनिक शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध हो सकेगा।
इस अवसर पर समग्र शिक्षा कार्यालय से दीपक शर्मा (सहायक प्रशासनिक अधिकारी), हेमंत बंसल (कनिष्ठ लेखाकार) सहित विद्यालय स्टाफ के मुकेश जांगिड़ एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
