स्कूल शिक्षा परिवार: मास्टर प्लान में इंसीट्यूशनल एरिया करें निर्धारण

गंगापुरसिटी। स्कूल शिक्षा परिवार गंगापुरसिटी की ओर से गुरुवार को नगर परिषद सभापति व आयुक्त को मास्टर प्लान २०१६-२०३५ में इंसीट्यूशनल एरिया निर्धारण करने की मांग का ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष अनुज कुमार शर्मा ने बताया कि गंगापुर सिटी शिक्षा नगरी के रूप में पहचान बना चुका है। पूर्वी राजस्थान में शैक्षणिक दृष्टि से एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिहाज से गंगापुरसिटी विशेष स्थान रखता है। सैकड़ों की संख्या में शैक्षणिक संस्थान एवं कोचिंग सेंटर यहां संचालित है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के कारण गंगापुर के छात्र अग्रणी स्थान प्राप्त कर रहे हैं।अन्य क्षेत्रों में अपनी पहचान बना चुके गंगापुरसिटी जैसी शैक्षिक नगरी में इंसीट्यूशनल एरिया का प्रावधान नहीं किया जाना, एक विकसित एवं शिक्षित समाज की कल्पना किए जाने के विपरीत हैं। इसके लिए उन्होंने गंगापुरसिटी के चारों भागों में विशेषकर सवाई माधोपुर रोड पर धुंधेश्वर रोड पर जगह चिन्हित कर करने की मांग की है। इस मौके पर ब्लॉक गंगापुरसिटी अध्यक्ष अवधेश जैमिनी, जिला प्रवक्ता गोविंद पाराशर, तहसील महामंत्री नीटू सिंह धाबाई, धर्मेंद्र मित्तल, कपिल शर्मा, शिवकुमार शर्मा, महेंद्र कुमार नापित, सूरेश शर्मा, बहादुर सिंह, राजेश छीपा, प्रदीप त्रिपाठी, अरूण शर्मा,देवी सिंह योगी आदि मौजूद थे।