जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ स्कूल शिक्षा परिवार ने दिया एडीएम को ज्ञापन

गंगापुर सिटी। एडीएम नवरत्न कोली को ज्ञापन सौंपते हुए स्कूल शिक्षा परिवार के सदस्य।

गंगापुर सिटी। स्कूल शिक्षा परिवार ने अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन देकर स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा पर द्वेषपूर्वक एवं छवि खराब करने के लगाये गये आरोपों की निंदा करते हुये जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि 2 मार्च को प्रदेश अध्यक्ष स्कूल संचालकों की समस्याओं को लेकर भीलवाडा के जिला शिक्षा अधिकारी से मिलने गये थे। वहां पर प्रदेश अध्यक्ष से जिला शिक्षा अधिकारी ने द्वेषपूर्वक एवं स्कूल संचालकों को धमकाने हेतु झूठे आरोप लगाकर अनिल शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। इससे पूर्व भी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नियम विरूद्ध आदेश निकालने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी हो चुका है।
इसी संबंध में एक ज्ञापन प्रदेश कांग्रेस सदस्य इस्माईल खॉ ने उपजिला कलक्टर को उपमुख्यमंत्री सचिन पॉयलट के नाम देकर भीलवाडा जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में स्कूल शिक्षा परिवार के जिला अध्यक्ष अनुज शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रवक्ता गोविंद पाराशर, प्रदीप शर्मा, विष्णु शांडिल्य, मुकेश गुप्ता, नीटू धाबाई, नितेश गुर्जर, घनश्याम गुप्ता, विष्णु गुप्ता, अमित जैमिनी, सुरेन्द्र राजपूत, शिवकुमार शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, नंद किशोर चतुर्वेदी एवं स्कूल शिक्षा परिवार के वर्तमान अध्यक्ष अवधेश जैमनी एवं पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र जैन आदि शामिल थे।