टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच आज

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के मध्य रविवार को गकेबेरहा में टी-20 क्रिकेट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे टॉस होगा और 7.30 बजे से मैच प्रारंभ होगा। गौरतलब है कि चार मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर 61 रनों के अंतर से जीत दर्ज की। अभी टीम इंडिया 1-0 से आगे है। साउथ अफ्रीका पर इस मैच को जीतने का दबाव होगा कि वे जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी पर आ सके। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार टी-20 में भारत साउथ अफ्रीका पर भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच टी-20 के 28 मुकाबले खेले गए है। इनमें से टीम इंडिया ने 16 मैच और साउथ अफ्रीका ने 11 मैच जीते है, एक मुकाबला बेनतीजा रहा। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने विस्फोटक पारी खेल कर शतक बना कर टीम को मजबूती दी थी। उन्होंने 50 गेंदों पर 107 रन की तेज पारी खेली थी।