निस्वार्थ सेवा ही सर्वोपरि: कोरोनाकाल में मदद को बढ़ रहे हाथ

Selfless service is paramount: गंगापुर सिटी। जब देश में चारों ओर भय का माहौल है, तब इंसानों के वेश में कुछ फरिश्ते बिना किसी शोर के लगातार मानवता की मदद में लगे हुए हैं। आपको ऐसे ही कुछ लोगों से मिलवाते हैं कोरोना काल में जो मास्क व सैनेटाइजर का वितरण कर रहे हैं। आयुर्वेद विवाद की ओर से इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेद सामग्री का वितरण करने में लगे हुए हैं।
गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीना की पहल ”निस्वार्थ सेवा ही सर्वोपरि” को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को एडीएम नवरत्न कोली के सानिध्य में नगर परिषद पार्षद विकेश खण्डेलवाल व राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी वैद्य कालूराम मीना ने गंगापुर की सांसों को ऑक्सीजन के जरिए बागडोर को संभाल रहे कर्मचारियों व पुलिस के जवानों को मास्क, सैनेटाइजर व आयुर्वेद विभाग की ओर से इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष किट का वितरण किया गया।

इसी प्रकार आयुर्वेद विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को भी विकेश खण्डेलवाल की ओर से मास्क व सैनेटाइजर का वितरण किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय में एडीएम कोली सहित अन्य कर्मचारियों को भी मास्क व सैनेटाइजर का वितरण किया गया।
इस कार्य के लिए एडीएम नवरत्न कोली ने पार्षद विकेश खण्डेलवाल व आयुर्वेद विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी वैद्य कालूराम मीना का धन्यवाद ज्ञापित किया।
आपको बता दें कि इससे पहले भी विकेश की ओर से कई कार्यालयों में मास्क व सैनेटाइजर का वितरण किया जा चुका है। बढ़ती कलम की ओर से बातचीत में विकेश ने बताया कि वे लगातार इस क्रम को जारी रखते हुए विधायक मीना की पहल ”निस्वार्थ सेवा ही सर्वोपरि” को आगे बढ़ाते रहेंगे।